1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. वीडियो
  4. हक़ीक़त क्या है
  5. Haqiqat Kya Hai: सोनिया जो 10 साल में नहीं कर पाईं..मोदी ने कर दिखाया!
Updated on: September 19, 2023 22:01 IST

Haqiqat Kya Hai: सोनिया जो 10 साल में नहीं कर पाईं..मोदी ने कर दिखाया!

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश किया जा चुका है। पीएम मोदी ने संसद में बताया कि मैं सभी महिलाओं को आश्वस्त करता हूं कि केंद्र इस बिल को कानून बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।