Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. बैटलग्राउंड बंगाल: जानें हुगली का हाल
Published : Feb 15, 2021 11:25 pm IST, Updated : Feb 15, 2021 11:27 pm IST

बैटलग्राउंड बंगाल: जानें हुगली का हाल

सरस्वती पूजा में पार्टी का सारा जोर झुग्गी बस्तियों पर है। इन झुग्गी बस्तियों में सरस्वती पूजा के पांडाल में ममता की सरकार की योजनाओं का जम कर प्रचार किया जा रहा है। बीजेपी पर धर्म के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली तृणमूल कांग्रेस के सवा सौ से ज्यादा पंडाल पूरी तरह सियासी हैं। ममता बैनर्जी के लिए चुनाव प्रचार का एक खुला मंच बन गए हैं। ममता के भतीजे अभिषेक के पोस्टर लगे हैं। पार्टी के बड़े नेता खुद पाड़ा-पाड़ा जाकर पूजा में शामिल हो रहे हैं। हां, भाषा पूजा वाली नहीं है - ये भाषा विशुद्ध राजनीति की आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाली भाषा है।
Advertisement