Published : Feb 18, 2025 11:03 pm IST, Updated : Feb 18, 2025 11:11 pm IST
Special Report: प्रेमानंद जी की पदयात्रा...रंगोली, दिवाली वही आस्था
वृंदावन के लिए आज का दिन बेहद खास है... हर बृजवासी बहुत खुश है.... दरअसल राधा रानी के धाम में एक माफी ने शहर की गलियों की तस्वीर बदल दी है.... एक माफी के बाद पूरे वृंदावन में राधा-राधा के नाम की गूंज हो रही है...उत्सव मनाया जा रहा है... ये माफी किसने मांगी... किससे मांगी.. और क्यों मांगी...