Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. UP Election 2022 : Gopamau की जनता बोली Yogi तो ठीक लेकिन मौजूदा विधायक... | Public Opinion | EP. 261
Updated on: February 19, 2022 21:41 IST

UP Election 2022 : Gopamau की जनता बोली Yogi तो ठीक लेकिन मौजूदा विधायक... | Public Opinion | EP. 261

Gopamau Assembly Seat Hardoi district के अंर्तगत आरक्षित सीट है. गोपामऊ गोमती नदी के तट पर बसा हुआ है. यहां करीब तीन लाख से अधिक वोटर हैं. जो चुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करते हैं. यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. 2017 में Shyam Prakash ने BJP की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में SP की Rajeshwari को 31 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. इस बार गोपामऊ विधानसभा सीट पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पूरा प्रदेश इस समय चुनावी रंग में रंग चुका है. सियासी दल वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. लेकिन वोटर चुनाव में किस पर अपना भरोसा जताता है. इसका फैसला 10 मार्च को नतीजे घोषित होने पर ही चलेगा. इसी चुनावी माहौल के बीच इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ने गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर यहां को वोटरों का मन टटोलने की कोशिश की.

Advertisement