Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दो ट्रेनों के बीच हुई रेस, ड्राइवरों ने बिजली की रफ्तार से भगाई ट्रेन, Video देख लोगों ने बताया DHOOM 4 का ट्रेलर

दो ट्रेनों के बीच हुई रेस, ड्राइवरों ने बिजली की रफ्तार से भगाई ट्रेन, Video देख लोगों ने बताया DHOOM 4 का ट्रेलर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो ट्रेनों के बीच रेस हो रही है। दोनों ट्रेनें काफी तेज रफ्तार में पटरियों पर आमने-सामने दौड़ रही हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 05, 2025 10:55 am IST, Updated : Aug 05, 2025 10:55 am IST
रेस लगाती रेल गाड़ियां- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JEEJAJI रेस लगाती रेल गाड़ियां

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो ट्रेनें एक-दूसरे से रेस लगाती नजर आ रही हैं। इस नजारे को देख लोगों को ‘धूम 4’ की याद आ गई। वीडियो में ट्रेनों की रफ्तार, ड्राइवरों का जोश और पटरी पर मचने वाला तूफान देखकर लोग इसे DHOOM 4 का ट्रेलर बता रहे हैं।

Related Stories

दो ट्रेनों के बीच रेस

वीडियो में दो ट्रेनों की जबरदस्त रेस देखी जा सकती है। दोनों ट्रेनें एक-दूसरे के समानांतर पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं, मानो कोई एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही हो। ड्राइवरों का उत्साह और ट्रेनों की रफ्तार ने लोगों को हैरान कर दिया। कुछ सेकंड के इस क्लिप में ट्रेनों की गति और उनके बीच की रेस इतनी जबरदस्त है कि यह किसी सिनेमाई अनुभव से कम नहीं लग रहा।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jeejaji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी सामने आए हैं। जहां एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "लगता है दो भाइयों की जॉब एक ही साथ रेलवे में लोको पायलट के तौर पर लग गई।" दूसरे ने लिखा, "अगर धूम 4 में ट्रेन रेस डाल दी जाए, तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच जाएगा।" तीसरे ने लिखा, “अगर धूम 4 में ट्रेन रेस डाल दी जाए, तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच जाएगा!” वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे ‘धूम 4’ का ट्रेलर करार दिया।

कब आएगी DHOOM 4

‘धूम 4’ को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं, और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू होने की संभावना है, और यह 2027 में रिलीज हो सकती है। यशराज फिल्म्स इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करने की योजना बना रहा है, जिसमें नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा, जो पहले की फिल्मों में पुलिस की भूमिका में थे, को इस बार रिप्लेस किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

करनी है जंगल में मंगल की खोज, आँखों के साथ-साथ दिमाग को भी घूमाकर रख देगा यह ऑप्टिकल इल्यूजन

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ 'अजय देवगन फसल उगाओ योजना', झाड़ियों के पीछे से एक साथ निकले अभिनेता के 4 हमशक्ल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement