Friday, May 03, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में भी Omicron ने दी दस्तक, सात वर्षीय बच्चा पाया गया संक्रमित

बच्चे में अभी तक कोरोना का कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई दिया है, हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बच्चे के संपर्क में आये लोगों को कोरेंटिन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 15, 2021 18:38 IST
7-year-old boy tests positive for Omicron in Bengal- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट का पहला मामला सामने आया।

Highlights

  • बच्चे में अभी तक कोरोना का कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई दिया है।
  • बच्चे के संपर्क में आये लोगों को कोरेंटिन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
  • देश में Omicron के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट का पहला मामला सामने आया। राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल के बच्चे में इसकी पुष्टि हुयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा हैदराबाद होते हुये अबु धाबी से पश्चिम बंगाल लौटा है। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद के स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बच्चे के मां-पिता कोरोना निगेटिव हैं।

बच्चे में अभी तक कोरोना का कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई दिया है, हालांकि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बच्चे के संपर्क में आये लोगों को कोरेंटिन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि देश में Omicron के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

आज ही तेलंगाना में दो मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर को एयरपोर्ट पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी Omicron से संक्रमित पाया गया है।

देश में Omicron के मामले सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं, जहां 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पूरे देश में अब तक 63 लोग इस वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। Omicron का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में आया था और अब तक 77 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement