Friday, April 26, 2024
Advertisement

सीता माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए TMC सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज

कल्याण बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने सीता माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत की हैं

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2021 12:05 IST
सीता माता पर...- India TV Hindi
Image Source : ANI सीता माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए TMC सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, उन्होंने सीता माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कल्याण बनर्जी पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप है। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता इस मुद्दे पर कल्याण बनर्जी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी की मांग कर रहे हैं। कल्याण बनर्जी का  एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कहते हुए पाए गए कि, 'सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था न कि उसके "चेलों" द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता.'

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। राज्य के विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बताया जा रहा है। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement