Friday, April 19, 2024
Advertisement

दुनियाभर में Coronavirus संक्रमण का बढ़ना जारी, WHO ने दर्ज किए रिकॉर्ड मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 29, 2020 11:43 IST
WHO announces new worldwide daily coronavirus record- India TV Hindi
Image Source : AP WHO announces new worldwide daily coronavirus record

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार के इस आकंड़े ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सप्ताह पहले जारी किए गए 183,000 मामलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना जारी है। ब्राजील से एक दिन में 46,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में 44,400 और भारत में करीब 20,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 25,48,143 मामले हैं।

Related Stories

वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.02 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 10,249,741 हो गई थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 504,490 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 26,37,077 मामलों और 128,437 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील दूसरे स्थान पर आता है। यहां कुल मामले 1,345,254 है, जबकि घातक वायरस से हुई मौते 57658 है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, रूस तीसरे (634,437) स्थान पर है और उसके बाद भारत (549,197), ब्रिटेन (312,640), स्पेन (295,850), पेरू (279,419), चिली (271,982),  इटली (240,310), ईरान (222,669), मैक्सिको (216,852), पाकिस्तान (202,955), फ्रांस (199,476), तुर्की (197,239), जर्मनी (194,693), सऊदी अरब (182,493), दक्षिण अफ्रीका (138,134), बांग्लादेश (137,787) और कनाडा (105,153) है।

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (43,634), इटली (34,738), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,343), मैक्सिको (26,648), भारत (16,095) और ईरान (10,508) हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement