Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मालदीव में चुनाव नतीजे आने के बाद चीन ने चल दी चाल, जल्द दिखेगा 'ड्रैगन' के इस दांव का असर

मालदीव में चुनाव नतीजे आने के बाद चीन ने चल दी चाल, जल्द दिखेगा 'ड्रैगन' के इस दांव का असर

मालदीव में हुए संसदीय चुनाव के नतीजों में मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। इस बीच चीन ने मुइज्जू की पार्टी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 23, 2024 11:23 IST, Updated : Apr 23, 2024 11:25 IST
मलदीव चुनाव पर चीन का रिएक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)- India TV Hindi
Image Source : सोशल मीडिया मलदीव चुनाव पर चीन का रिएक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बीजिंग: संसदीय चुनाव हुए तो मालदीव में हुए हैं लेकिन खुश चीन नजर आ रहा है। मालदीव के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) ने प्रंचड जीत हासिल की है। चीन ने मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस को जीत के लिए बधाई दी है। इस दौरान चीन ने दोनों देशों के बीच “व्यापक सामरिक सहयोग साझेदारी” को और मजबूत बनाने की इच्छा जताई है। चीन की इस चाल का असर जल्द ही देखने को मिलेगा। भारत और मालदीव के बीच फिलहाल संबंध सामान्य नहीं हैं और चीन इसी बात का फायदा उठा रहा है।  

चीन का रिएक्शन 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएनसी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन सफल संसदीय चुनाव के लिए मालदीव को बधाई देता है और लोगों की पसंद का सम्मान करता है। उन्होंने कहा, "चीन पारंपरिक मित्रता, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने, चीन-मालदीव व्यापक सामरिक सहयोग साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे।” 

चीन के करीब हुआ मालदीव

पिछले साल अक्टूबर में भारत समर्थक  मोहम्मद सोलिह को हराकर राष्ट्रपति बनने के बाद से मोहम्मद मुइज्जू चीन के करीब होते गए हैं। उन्होंने जनवरी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद मालदीव के बुनियादी ढांचे की सहायता के लिए 20 समझौतों के अलावा दोनों देशों ने "व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी" पर हस्ताक्षर किए थे।

किसको मिली कितनी सीट 

बता दें कि, मुइज्जू के नेतृत्व वाली पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने मालदीव में हुए चुनाव में 93 में से 68 सीटों पर जीत हासिल की है। इतना ही नहीं पीएनसी के गठबंधन सहयोगियों मालदीव नेशनल पार्टी (MNP) ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (MDA) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह पीएनसी और उसके सहयोगी दलों को संसद में दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल हुआ है और संविधान में संशोधन का अधिकार मिल गया है। भारत समर्थक नेता के तौर पर देखे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) को केवल 15 सीटों पर जीत मिली है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

मलेशिया में सेना के 2 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 10 क्रू मेंबर्स की मौत; सामने आया हादसे का VIDEO

Earthquake: रातभर में भूकंप के 80 से ज्यादा झटके, ऐसे कांपती रही ताइवान की धरती, देखें वीडियो

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement