
येरुशलम: इजरायल-हमास के बीच हुए युद्ध विराम समझौते के बाद दोनों देशों ने इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इजरायल के न्याय मंत्रालय ने 700 से अधिक फिलस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की है, जिन्हें गाजा में हमास के साथ संघर्ष को रोकने वाले समझौते के तहत रिहा किया जाना है। यह सूची इजरायल के पूर्ण मंत्रिमंडल द्वारा युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटों बाद जारी की गई है।
मंत्रालय ने कहा कि फिलस्तीनी कैदियों को रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से पहले रिहा नहीं किया जाएगा, जिस दिन आदान-प्रदान शुरू होना है। इस सूची में हमास और इस्लामी आतंकवादी समूहों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें से कुछ आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में दोषी हैं।
कौन है इजरायल में बंद बरगौती..जिसे लोग मानते हैं फिलिस्तीन का अगला राष्ट्रपति
इजरायल की ओर से रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी बंधकों की 700 कैदियोें की सूची में मारवान बरगौती (64) का नाम शामिल नहीं है। यह इजरायल द्वारा बंदी बनाया गया सबसे प्रमुख फिलिस्तीनी कैदी है। बरगौती को कई फिलस्तीनी लोग आगामी वर्षों में अपने राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर देखते हैं। बरगौती 2000 के दशक के प्रारंभ में दूसरे फिलस्तीनी विद्रोह के दौरान पश्चिमी तट में एक नेता था। हमास ने मांग की है कि इजरायल किसी भी युद्ध विराम समझौते के तहत उसे रिहा करे, हालांकि इजरायली अधिकारियों ने इस संभावना से इनकार किया है। मगर हमास बरगौती को हर हाल में रिहा कराना चाहता है। (भाषा)
यह भी पढ़ें