Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने पार्लियामेंट में दिखा दी अपनी ही AI जनरेटेड न्यूड फोटो, इसके पीछे का कारण जान लीजिए

न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने पार्लियामेंट में दिखा दी अपनी ही AI जनरेटेड न्यूड फोटो, इसके पीछे का कारण जान लीजिए

न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर ने संसद वो कर दिया जिसने पूरी दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। लॉरा ने संसद में अपनी ही न्यूड फोटो दिखा दी। लॉरा के इस कदम से पूरी संसद हैरान रह गई।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 05, 2025 10:55 am IST, Updated : Jun 05, 2025 11:59 am IST
सांसद लॉरा मैक्लर - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सांसद लॉरा मैक्लर

New Zealand MP Shows Nude Photo In Parliament: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक के लेकर हमेशा से ही चर्चा होती रही है। लाभ के साथ-साथ इनके दुष्प्रभाव भी सामने आते रहे हैं। अब तो लोगों की प्राइवेसी भी खतरे में नजर आ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक जैसे टूल्स से लोगों की फेक तस्वीरें और वीडियो तक बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर (Laura mcclure) के साथ हुआ है। इसके बाद महिला सांसद ने जो किया वो वह सिर्फ न्यूजीलैंड में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।

न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने क्या किया?

न्यूजीलैंड की महिला सांसद लॉरा मैकक्लर ने अपनी ही न्यूड फोटो संसद में दिखा दी। संसद में जब लॉरा ने बताया कि तस्वीर नकली है और इसे उन्होंने AI से खुद बनाया है तो लोग और भी हैरान रह गए। सांसद ने कहा कि ऐसी तमाम डीपफेक तस्वीरें इंटरनेट पर बनाना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद की डीपफेक फोटो बनाने में पांच मिनट से भी कम समय लगा।

न्यूजीलैंड की महिला सांसद ने क्या कहा?

लॉरा मैकक्लर ने डीपफेक रोकने के लिए मजबूत कानून बनाने की पैरवी करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल महिलाओं और लड़कियों को अपमानित करने और उनका शोषण करने के लिए किया जा रहा है। यह उनकी इजाजत के बिना हो रहा है और अभी इसके खिलाफ कोई स्पष्ट कानून नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि "दिक्कत टेक्नोलॉजी में नहीं है, बल्कि यह है कि इसका गलत इस्तेमाल लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए कैसे किया जा रहा है। हमारे कानूनों को भी इसके लिए सख्त होना पड़ेगा।"

'यह डरावना और अपमानजनक होता है'

महिला सांसद ने संसद में कहा, "कोई भी व्यक्ति यह अनुभव करे कि इंटरनेट पर उसकी एक फेक न्यूड फोटो वायरल हो रही है और वह पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा है। यह बेहद डरावना और अपमानजनक होता है। हमें यह रुकवाना ही होगा।" लॉरा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संसद में Deepfake Digital Harm and Exploitation Bill भी पेश किया है। यह विधेयक बिना अनुमति के डीपफेक अश्लील कंटेंट बनाने और शेयर करने पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करता है। 

यह भी पढ़ें:

बूंद-बूंद को तरस रहे पाकिस्तान की अकड़ निकली, विदेश मंत्री बोले- 'भारत के साथ व्यापक बातचीत चाहते हैं'

अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकेंगे इन 12 देशों के लोग, 7 अन्य देशों पर भी कड़ी कार्रवाई, सोमवार से लागू होंगे नए नियम

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement