Monday, April 29, 2024
Advertisement

नहीं थम रही अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग, अब तक 34 लोगों की हो चुकी मौत

अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग और भी अधिक विकराल रूप धारण कर चुकी है। अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है। इसमें आग बुझाने में जुटे अल्जीरिया के 10 सैनिक भी शामिल हैं। आग लगातार आसपास के क्षेत्रों अपनी चपेट में लेती जा रही है।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 26, 2023 13:12 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

 उत्तरी अल्जीरिया के जंगलों और पर्वतीय इलाकों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब यह आग आसपास स्थित गांवों और शहरों में को भी चपेट में ले चुकी है। इस आग में अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी है, जिनमें से 23 की मौत तटीय बेजाइया क्षेत्र में हुई है। दैनिक समाचार पत्र ‘अल वाटन’ की खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आग रविवार को लगी थी और 80 फीसदी आग पर काबू पाया जा चुका है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार रात को बताया कि आग से सबसे अधिक प्रभावित बेजाइया में मारे गए लोगों में 10 सैनिक शामिल हैं जो एक बचाव अभियान के दौरान आग की चपेट में आ गए थे।

इससे एक दिन पहले तक अल्जीरिया के जंगलों में भीषण आग लग जाने से 25 लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतकों में आग बुझाने की कोशिश कर रहे 10 सैनिक भी शामिल हैं, जो तेज हवाओं और प्रचंड गर्मी के बीच आग की लपटों को नियंत्रित करने में जुटे थे। आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को कोई विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि कम से कम 1,500 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने जंगल में आग लगने से 15 लोगों की मौत होने और 24 अन्य के घायल होने की पुष्टि की।

कई क्षेत्रों में फैल चुकी है आग

बाद में रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि राजधानी अल्जीयर्स के बेनी कसीला पूर्व के रिजॉर्ट क्षेत्र में आग बुझाने के प्रयास में जुटे 10 सैनिकों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि लोगों की मौत कब हुई, लेकिन जंगलों में आग कई दिनों से लगी हुई है। आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि तेज हवाओं से जंगल में आग भड़क उठी और इसकी लपटें वन क्षेत्र से आगे खेतों की ओर फैलने लगीं। मंत्रालय के मुताबिक, लपटें 16 क्षेत्रों में फैल गईं, जिससे उत्तर अफ्रीकी देश में आग लगने की 97 घटनाएं हुईं।

7500 से ज्यादा कर्मी आग बुझाने में जुटे

आग की लपटें लगातार कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में लेती जा रही हैं। इससे जंगली जीव-जंतुओं की भी जल जाने से मौत हो रही है। अब तक की सबसे भीषण आग से अल्जीयर्स के पूर्व में स्थित कबीले क्षेत्र के बेजाईया और जीजेल तथा दक्षिण-पूर्व में स्थित बुइरा के कुछ हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर 7,500 दमकलकर्मी और 350 ट्रक मौजूद हैं। साथ ही वायुसेना का भी सहयोग लिया जा रहा है। अल्जीरिया में जंगल में लगने की घटना कोई नयी बात नहीं है। पिछले साल अगस्त में ट्यूनीशिया की सीमा से सटी अल्जीरिया की उत्तरी सीमा के पास जंगलों में लगी आग में 37 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)ॉ

यह भी पढ़ें

मणिपुर की दो महिलाओं के वीडियो पर पहली बार बोला अमेरिका, जो बाइडन प्रशासन ने भारत पर की ये टिप्पणी

सिर्फ 6 माह में इस देश पर हुए 1800 से अधिक आतंकी हमले, जानकर हिल जाएगा दिमाग

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement