Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जानें, चीनी मीडिया ने क्यों की भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ

जानें, चीनी मीडिया ने क्यों की भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ

चीन की आधिकारिक मीडिया ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सिक्किम सीमा पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के अभिवादन का आज स्वागत करते हुए कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 10, 2017 09:38 pm IST, Updated : Oct 10, 2017 09:38 pm IST
Defence Minister Nirmala Sitharaman interacting with the Chinese soldiers- India TV Hindi
Defence Minister Nirmala Sitharaman interacting with the Chinese soldiers | PTI Photo

बीजिंग: चीन की आधिकारिक मीडिया ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सिक्किम सीमा पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के अभिवादन का आज स्वागत करते हुए कहा कि डोकलाम में हुई तनातनी के बाद चीनी तथा भारतीय जनता के रूख में आया परस्पर गतिरोध रक्षा मंत्री के बेहद दोस्ताना रुख से खत्म हो सकता है। रक्षा मंत्री रविवार को पहली बार सिक्किम के नाथू ला सीमा चौकी के दौरे पर गई थीं और इस दौरान PLA के जवानों से संक्षिप्त बातचीत की थी। इस मौके पर भारतीय रक्षामंत्री को चीनी सैनिकों को नमस्ते बोलना तथा उसका मतलब समझाते भी देखा गया।

सरकार संचालित अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय में कहा चीन सीतारमण की शुभकामनाओं का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि भारतीय भी इस दोस्ताना पहल का स्वागत करेंगे। सीतारमण के इस बेहद दोस्ताना रुख से चीनी एवं भारतीय जनता के रुख में आए परस्पर गतिरोध को खत्म करने में मदद मिल सकती है। संपादकीय में कहा गया कि रक्षा मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का सीमा क्षेत्रों का दौरा भारत की चीन के खिलाफ प्रतिरोधक तत्परता को तेज करने पर जोर देने के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें कहा गया, ‘लेकिन सीतारमण की चीनी सैनिकों को नमस्ते के पारंपरिक अभिवादन से जनता में एक और संदेश जाता है जो पहली धारणा को भले ना बदले लेकिन कम से कम चीजों को संतुलित कर सकता है।’

पिछले कुछ महीनों से भारत विरोधी टिप्पणियां करते आ रहे अखबार ने सोमवार को अपने एक दूसरे संपादकीय में कहा था कि कुछ भारतीय राष्ट्रवादी भारत की ताकत एवं अधिकारों को क्षमता से ज्यादा आंकते हैं, उन्हें लगता है कि भारत चिल्ला-चिल्लाकर सीमा पार चीन में अपने आदेश दे सकता है। अखबार में मंगलवार को आए संपादकीय में कहा गया, ‘भारतीयों को उस मानसिक उन्माद से उबर जाना चाहिए कि उनके देश को चीन से रणनीतिक खतरा है।’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement