Saturday, May 11, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री पर रॉकेट से हमला, बाल-बाल बचे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में गुरुवार को एक मंत्री के काफिले पर रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 06, 2017 18:31 IST
Twitter Photo- India TV Hindi
Twitter Photo

क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में गुरुवार को एक मंत्री के काफिले पर रॉकेट से हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने बलूचिस्तान के पांजगुर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहमत सालेह बलोच की गाड़ी को निशाना बनाकर रॉकेट दागा था, लेकिन इस हमले से मंत्री एवं उनके सहयोगी साफ बच गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल पार्टी के सदस्य रहमत सालेह बलोच के काफिले पर जब हमला किया गया, तब वह पांजगुर से प्रोम की तरफ जा रहे थे। वह वहां एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। आतंकी इस हमले की पूरी तैयारी करके आए थे। उन्होंने कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें रॉकेट भी शामिल थे। सालेह के सुरक्षाकर्मियों ने हमले के बाद जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मियों और फ्रंटियर कोर के अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया और तलाशी अभियान शुरू किया। खबर में कहा गया है कि किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदार नहीं ली है। इसी बीच बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में दो गुटों के बीच झड़प में एक पित और पुत्र की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement