Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शिवसेना की धमकी का असर, गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

शिवसेना की धमकी का असर, गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

नई दिल्ली: शहूर पाकिस्तानी गज़ल गायक उस्ताद गुलाम अली का भारत के महाराष्ट्र प्रांत में आयोजित होने वाला संगीत कार्यक्रम शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो

India TV News Desk
Published : Oct 08, 2015 09:58 am IST, Updated : Oct 08, 2015 11:19 am IST
शिवसेना की धमकी का असर,...- India TV Hindi
शिवसेना की धमकी का असर, गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

नई दिल्ली: शहूर पाकिस्तानी गज़ल गायक उस्ताद गुलाम अली का भारत के महाराष्ट्र प्रांत में आयोजित होने वाला संगीत कार्यक्रम शिवसेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया में काफी चर्चित हो रहा था और बताया जाता है कि इसके टिकट भी बिक चुके थे, लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत के बाद गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। शिवसेना की फिल्म शाखा, चित्रपट सेना के महासचिव आदेश बांदेकर ने आईएएनएस से कहा, "कार्यक्रम होंगे लेकिन इसमें गुलाम अली भाग नहीं लेंगे। इस बारे में निर्णय आज शाम (बुधवार शाम) कार्यक्रम के आयोजकों और शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे की बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया।"

शिवसेना ने गुलाम अली के कार्यक्रम का किया था विरोध

इससे पहले शिवसेना ने मुंबई और पुणे में होने वाले गुलाम अली के कार्यक्रम में बाधा डालने की धमकी दी थी। आदेश बांदेकर ने कहा था, "हमने माटुंगा के षणमुखानंद प्रेक्षागृह के अधिकारियों से मुलाकात की और 9 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर हमने अपने चिर-परिचित अंदाज में विरोध करने की बात भी कही।" षणमुखानंद प्रेक्षागृह शिवसेना के पसंदीदा कार्यक्रम स्थलों में से एक है। पार्टी यहां अपने आयोजन करती रहती है।

मशहूर विदेशी कलाकारों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार पर

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई और पुणे के कार्यक्रम में गुलाम अली के शामिल होने से कानून व्यवस्था के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दुनिया भर में मशहूर कलाकार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले।

शिवसेना करेगी जगजीत सिंह की याद में होने वाले कार्यक्रम का विरोध

आदेश बांदेकर ने कहा कि पार्टी दिवंगत गायक जगजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप 10 अक्टूबर को पुणे में प्रस्तावित इसी तरह के संगीत कार्यक्रम का भी विरोध करेगी और उसे रोकेगी। दिलचस्प है कि दोनों संगीत कार्यक्रम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा के विषय बने हुए हैं। इनके सभी टिकट बिक चुके हैं। जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 'एक अहसास' नाम से कार्यक्रम देश में पेश किया जा रहा है। यह लोगों को संगीत के जरिए जोड़ने का एक मंच उपलब्ध करा रहा है।

शिवसेना भारत में कहीं भी नहीं होने देगी गुलाम अली का कार्यक्रम

बांदेकर ने कहा, "हम पाकिस्तान की कला और पाकिस्तानी कलाकारों की इज्जत करते हैं। लेकिन, हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सांस्कृतिक संबंध के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश सीमा पर लगातार हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले कर रहा है।" उन्होंने कहा कि शिवसेना सिर्फ मुंबई या पुणे ही नहीं, देश में कहीं भी गुलाम अली का कार्यक्रम नहीं होने देगी।

शिवसेना पहले भी पाक क्रिकेट टीम और कलाकारों का कर चुकी है विरोध

इससे पहले शिवसेना पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का विरोध कर चुकी है। पार्टी ने मंगलवार को अपने मुखपत्र सामना में केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह भारतीय फौजियों और नागरिकों पर पाकिस्तानी हमले का जवाब देने का हौसला दिखाए।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement