Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. क्या है काउंटर UAV सिस्टम, जिससे भारतीय वायुसेना ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को मिट्टी में मिलाया

क्या है काउंटर UAV सिस्टम, जिससे भारतीय वायुसेना ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश को मिट्टी में मिलाया

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चटाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना ने काउंटर UAV सिस्टम की मदद से पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Vanshika Saxena Published : May 09, 2025 11:11 am IST, Updated : May 09, 2025 11:11 am IST
जम्मू में दुश्मन के ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL जम्मू में दुश्मन के ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस करके पहलगाम टेरर अटैक का बदला लिया। इसी कार्रवाई की झुंझलाहट में पाकिस्तान ने 8 मई की रात को बॉर्डर से सटे भारत के शहरों पर हमला करने की कोशिश की जिसका पाकिस्तान को भारतीय सेना से मुंहतोड़ जवाब मिला। भारतीय सेना ने न केवल पाकिस्तान के ड्रोन्स को बल्कि पाकिस्तान के हर नापाक इरादे को जलाकर राख कर दिया है।

इस्तेमाल किया काउंटर यूएवी सिस्टम

भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती रात, एयरफोर्स ने जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान के ड्रोन घुसपैठ को नाकाम करने के लिए एडवांस्ड काउंटर यूएवी सिस्टम (CUAS) का इस्तेमाल किया है।

कैसे काम करता है ये सिस्टम?

एडवांस्ड काउंटर यूएवी सिस्टम में जैमर, सॉफ्ट किल, हार्ड किल, पेचोरा, SAMAR और एयर डिफेंस गन्स शामिल थे। वायुसेना ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की मदद से ड्रोन की गतिविधियों, मार्ग और मैप की मॉनिटरिंग की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन एयर फोर्स ने इस खतरे का जवाब संयमित तरीके से दिया और यही वजह है कि भारत को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एडवांस्ड काउंटर यूएवी सिस्टम की वजह से पाकिस्तान के कई विमानों, मिसाइलों और ड्रोंस को नष्ट किया गया। 

देश की हवाई सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित

वायुसेना की ये अभेद्य रक्षा दीवार न केवल खतरे को तुरंत पहचानती है बल्कि उस खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला भी करती है। इंडियन एयर फोर्स की सतर्कता और तकनीकी क्षमता एक बार फिर से हर भारतीय के गर्व का कारण बन गई। भारतीय वायुसेना ने न केवल देश की हवाई सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित किया बल्कि पाकिस्तान को भी अच्छा सबक सिखाया। भारत पाकिस्तान के सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दे रहा है।

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement