Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान के हमले से जंग की आहट, इराक, जॉर्डन और इजरायल ने बंद किए एयरस्पेस

ईरान के हमले से जंग की आहट, इराक, जॉर्डन और इजरायल ने बंद किए एयरस्पेस

ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी हैं। ऐसे में इराक, जॉर्डन और इजरायल ने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 01, 2024 23:47 IST, Updated : Oct 02, 2024 6:20 IST
इजरायल पर ईरान ने किया हमला- India TV Hindi
इजरायल पर ईरान ने किया हमला

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलें दागी हैं। ऐसे में इराक, जॉर्डन और इजरायल ने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। उड़ानें डायवर्ट की जा रही हैं। प्रमुख हवाई मार्ग अब बंद हैं। इराकी एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

इजराइली सेना ने जानकारी दी कि ईरान ने इजराइल पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं। देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं। सेना ने बताया कि उसने निवासियों को बंकरों के पास रहने का आदेश दिया है। तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई धमाके सुने गए, हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके मिसाइल के गिरने की थीं या इजराइली सुरक्षा बलों द्वारा हमलों को रोके जाने की थीं, या दोनों की थीं।

नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के आदेश

इजराइल और अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान द्वारा इजराइल पर हमले की स्थिति में गंभीर परिणाम होंगे। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से चालू है, जो खतरों का पता लगा रही है और उन्हें रोक रही है। इजराइलियों के मोबाइल फोन पर सुरक्षित स्थान पर रहने के आदेश भेजे गए और राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई।

ईरान को अमेरिका की चेतावनी- गंभीर परिणाम होंगे

ईरानी की ओर से दागी गईं मिसाइलों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें इजरायल में कई जगहों पर मिसाइल लॉन्च होते दिखाई दिए। वहीं, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने इजराइल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ईरान से हमले की स्थिति में इजराइल की सहायता के लिए अमेरिकी जहाज और विमान इस क्षेत्र में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें-

Live: ईरान ने इजरायल पर दागे 200 से ज्यादा मिसाइल, बंकर में गए नेतन्याहू, अमेरिका भी एक्शन में

ईरान ने इजरायल पर कैसे की रॉकेट्स की बरसात, दिल दहलाने वाले Videos आए सामने

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement