Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने लिया बहुत बड़ा फैसला, गाजा पर कब्जा करने की योजना को दी मंजूरी

इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने लिया बहुत बड़ा फैसला, गाजा पर कब्जा करने की योजना को दी मंजूरी

इजरायल ने हमास के साथ जंग के बीच बड़ा निर्णय लिया है। इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 08, 2025 08:20 am IST, Updated : Aug 08, 2025 08:53 am IST
Israel PM Benjamin Netanyahu- India TV Hindi
Image Source : AP Israel PM Benjamin Netanyahu

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग के बीच इजरायल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गाजा शहर पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह फैसला शुक्रवार तड़के लिया गया है। गुरुवार को शुरू हुई और रात भर चली सुरक्षा मंत्रिमंडल की बैठक से पहले, नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल पूरे क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण हासिल करने और इसे हमास विरोधी मित्र अरब बलों को सौंपने की योजना बना रहा है।

तबाह हो चुका है गाजा

इजरायल और हमास के बीच जंग में पहले ही हजारों लोग मारे जा चुके हैं। गाजा का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो चुका है और यहां लोगों का बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। इन सबके बीच गाजा में इजरायल के हमले लगातार जारी हैं। आज यह गाजा के उन गिने-चुने इलाकों में से एक है जिसे इजरायली बफर जोन नहीं बनाया गया है और ना ही वहां से लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं।

इस वजह से भड़क गया इजरायल

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में इजरायल ने बंधकों को रिहा किए जाने की मांग की थी। एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक बंधक एव्यातर डेविड को अपनी ही कब्र खोदते हुए दिखाया गया था। बंधक का यह वीडियो सामने आने के बाद इजरायल भड़क गया है। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा था कि हमास ने बंधक बनाए गए लोगों को भूखा रख रहा है जबकि ‘आतंकवादी मांस, मछली और सब्जियां खा रहे हैं।’ सार ने यह दावा भी किया था कि इजरायल, गाजा में ‘भारी मात्रा में सहायता सामग्री’ पहुंचने दे रहा है, लेकिन हमास खाद्य सामग्री को लूट रहा है और उन्हें बेचकर पैसे कमा रहा है।

Situation in Gaza

Image Source : AP
Situation in Gaza

इस वजह से शुरू हुई जंग

गौरतलब है कि, हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद जंग शुरू हुई थी। हमले में आतंकियों ने लगभग 1,200 बेकसूर आम नागरिकों का कत्ल कर दिया था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। हमास की ओर से किए गए इस हमले के बाद  इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है जो आज भी जारी है। अब हालात ऐसे हैं कि गाजा मलबे के ढेर में बदल गया है। 

यह भी पढ़ें:

रूस और यूक्रेन के बीच जंग में आने वाला है बड़ा मोड़? जानें क्यों अहम होगा आने वाला सप्ताह

Helicopter Crash: अमेरिका की मिसिसिपी नदी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 2 लोगों की मौत

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement