Image Source : AP
इजरायल ईरान संघर्ष के दौरान की तस्वीर
Israel-Iran Conflict Highlights: ईरान और इज़रायल के बीच पिछले तीन दिन से जंग जारी है। IAF यानी इजरायल एयर फोर्स ने पूर्वी ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर हमला किया है। इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन की शुरुआत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी का हमला माना जा रहा है। IAF ने ईंधन भरने वाले विमान को निशाना बनाया है।
Jun 15, 202510:48 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
IAF ने पूर्वी ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया
IAF ने पूर्वी ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया, जो इजरायल से लगभग 2,300 किलोमीटर दूर है। IAF ईरानी हवाई क्षेत्र पर हवाई श्रेष्ठता स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। यह ऑपरेशन राइजिंग लॉयन की शुरुआत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी का हमला है।
Jun 15, 202510:44 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता को दिया दैनिक अपडेट
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता के लिए दैनिक अपडेट में कहा, "हमारे अद्भुत लड़ाकू पायलट जलते हुए शहर तेहरान के ऊपर आसमान में हैं। हम दोहरे खतरे को दूर करने के मिशन को पूरा करने के लिए दृढ़ हैं।'
Jun 15, 20254:53 PM (IST)Posted by Amit Mishra
ईरान में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को दूतावास से संपर्क में रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और अपडेट के लिए दूतावास के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करते रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी नंबर्स भी शेयर किए हैं।
Jun 15, 20254:51 PM (IST)Posted by Amit Mishra
पाकिस्तान ने ईरान के साथ दिखाई एकजुटता
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की है। बातचीत के दौरान पीएम शरीफ ने ईरान के साथ एकजुटता जताई और इजरायल के हमले को उकसावे वाली कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि यह हमला ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है।
Jun 15, 20254:33 PM (IST)Posted by Amit Mishra
पीएम नेतन्याहू ने लिया बड़ा फैसला
ईरान के साथ जंग जैसे हालात में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम नेतन्याहू अपने बेटे की शादी स्थगित कर दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे।
Jun 15, 20251:26 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
हथियार उत्पादन यूनिट खाली करने की चेतावनी
इजरायल ईरान के हथियार उत्पादन कारखानों को निशाना बना सकता है। इजरायल की सेना ने ईरानियों को हथियार उत्पादन कारखानों को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है। जिससे संभावित नए हमलों का संकेत मिलता है।
Jun 15, 20251:25 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल बंद करे हमला, तब हम जवाबी कार्रवाई को रोकेंगे-ईरान
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अगर इजरायल हमले रोक देता है तो तेहरान भी जवाबी कार्रवाई बंद कर देगा। ईरान-इजरायल संघर्ष अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। हमले भी बढ़ते जा रहे हैं और हताहतों की संख्या भी बढ़ रही है
Jun 15, 202512:12 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल के एनर्जी सप्लाई सेंटर्स पर हमला
ईरान इजरायल के तेल अवीव पर लगातार हमला कर रहा है। ईरान का दावा है कि इजरायल की 3 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। ईरान ने इजरायल के एनर्जी सप्लाई सेंटर्स को टारगेट किया है। फाइटर जेट फ्यूल प्रोडक्शन के ठिकानों पर भी ईरान हमले कर रहा है।
Jun 15, 202512:09 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल पर इमाद, ग़दर और ख़ैबरशेकन मिसाइलों से हमला
इजरायल पर एयर स्ट्राइक को लेकर ईरानी आर्म्ड फोर्स की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। ईरान की आर्म्ड फोर्स के जनरल कमांड ने कहा कि ईरान ने हमले में इमाद, ग़दर और ख़ैबरशेकन मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। तेल अवीव पर दागी गईं ईरानी मिसाइलें हाई एक्सप्लोसिव वारहेड से लैस थीं। हाइफा शहर पर ईरान क्लस्टर मिसाइलों से हमला कर रहा है।
Jun 15, 202512:08 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
ईरान ने इजरायल के वेइज़मैन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस पर किया हमला
ईरान ने तेल अवीव के पास रेहोवोत में वेइज़मैन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस पर मिसाइल अटैक किया है। यह इंस्टीट्यूट इजरायली डिफेंस फोर्स की टेक्नॉलॉजी का बैकबोन माना जाता है। मिसाइल अटैक से वेइज़मैन इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई।
Jun 15, 202511:13 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
ईरान का इजरायल पर मिसाइल अटैक, 10 लोगों की मौत, 200 घायल
ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है जबकि 200 लोग घायल हुए हैं। वहीं 20 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। बताया जाता है कि ईरान ने इजरायल के रिहायशी इलाकों पर ये हमला किया।
Jun 15, 202511:02 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की चेतावनी दी है कि अगर ईरान किसी भी तर से अमेरिका पर हमला करने की कोशिश करता है तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को एक समझौते के जरिए आसानी से खत्म किया जा सकता है।
Jun 15, 20259:11 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
सैन्य कमांडर्स, न्यूक्लियर साइंटिस्ट समेत 130 लोगों की मौत
पिछले 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों में 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर्स शामिल हैं। घायलों की तादाद 300 से ज्यादा बताई जा रही है।
Jun 15, 20258:23 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
ईरान के हमले में 7 लोगों की मौत, 200 घायल, 35 लापता
इजरायल के कई शहरों पर ईरान ने हमला किया है। अब तक कुल 7 लोगों की मौत की खबर है जबकि 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 35 लोग लापता हैं। इजरायल के बैट याम में ईरान की ओर से रिहायशी इलाके की एक इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया है। उधर इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी ईरान के परमाणु और गैस-तेल अड्डों को निशाना बनाकर हमला किया है।
Jun 15, 20257:56 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा ईरान
इजरायल ने दावा किया है कि उसके रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर ईरान हमले कर रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के हमले में तेल अवीव के पास कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। वहीं डैन जिले में एक आठ मंजिला इमारत को निशाना बनाकर हमला किया गया। वहीं इस इमारत के बगल वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा। फायर एंड रेस्क्यू एजेंसी ने कहा कि सेंट्रल जिले की कई इमारतें भी हमले में क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
Jun 15, 20257:36 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल की हाइफा तेल रिफाइनरी पर हमला, ईरान ने किया दावा
ईरान की न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक परमाणु प्रोजेक्ट्स, गैस और ऑयल फील्ड पर हमले के बाद ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजरायल के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। ईरान ने दावा किया है कि उसने हाइफा की तेल रिफाइनरी पर सफल हमला किया है। साथ ही इजरायली लड़ाकू विमानों को ईंधन मुहैया कराने वाली साइट्स पर भी अटैक किया है।
Jun 15, 20257:22 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दक्षिणी ईरान में गैस फील्ड पर हमला
ईरान की न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक इजरायल ने दक्षिणी ईरान में दो प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों पर हमला किया। इजरायली ड्रोन ने साउथ पारस गैस कंडेनसेट फील्ड के एक हिस्से पर हमला किया, जिससे विस्फोट हुआ और आग लग गई। हमले के चलते कुछ समय के लिए गैस उत्पादन रुका रहा। आग को जल्दी से बुझा दिया गया और यह अन्य क्षेत्रों में नहीं फैली।
Jun 15, 20257:12 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल पर ईरान के ताजा हमलों में 3 लोगों की मौत, 100 घायल
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रिहायशी इलाकों पर पर ईरान के ताजा हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ईरान के हमलों में अब तक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jun 15, 20256:56 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल ने ईरान के परमाणु प्रोजेक्ट्स से जुड़े ठिकानों को बनाया निशाना
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है उसने तेहरान में ईरान के परमाणु हथियार प्रोजेक्ट्स को निशाना बनाकर हमला किया। साथ ही ईरान की डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर, एसपीएनडी परमाणु परियोजना का मुख्यालय और अन्य लक्ष्य शामिल थे। IDF ने दावा किया है कि ये ठिकाने ईरान के परमाणु हथियार प्राप्त करने की कोशिशों को एक नई ताकत दे रहे थे। ईरान ने इन जगहों पर अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी छिपा कर रखी थी।
Jun 15, 20256:50 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने शनिवार रात को इजरायल के खिलाफ ड्रोन और मिसाइलों से नया हमला किया। जबकि इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दो ईंधन डिपो और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
Jun 15, 20256:39 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
इजरायल ने ईरान के गैस फील्ड और तेल डिपो पर किया हमला
इजरायल और ईरान एक-दूसरे को निशाना बनाकर लगातार हमले कर रहे हैं। इजरायल ने दर्जनों फाइटर जेट्स से ईरान के गैस फील्ड्स को टारगेट किया है। इस हमले के बाद ईरान के दक्षिणी बुशेहर प्रांत में साउथ पार्स गैस फील्ड से आग की लपटें उठने लगीं। इजरायल का ये हमला इतना जोरदार था कि गैस फील्ड के बड़े हिस्से को काफी नुकासन पहुंचा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन