Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'संभावित आतंकी घटना के लिए तैयार रहें लोग', इस देश के गृह मंत्री ने जारी की चेतावनी

'संभावित आतंकी घटना के लिए तैयार रहें लोग', इस देश के गृह मंत्री ने जारी की चेतावनी

भारत से कुछ ही दूरी पर स्थित एक देश ने अपने लोगों को संभावित आतंकवादी घटना के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहने की चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 11, 2025 16:03 IST, Updated : Feb 11, 2025 16:44 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

सिंगापुर में जनता को संभावित आतंकवादी घटना के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रहने का अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी सिंगापुर के कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने खुद जारी की है। सिंगापुर के मंत्री ने जानकारी दी है कि अधिकारियों ने देश में और कट्टरपंथी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हाल ही में सिंगापुर में एक नाबालिग, एक गृहिणी और एक सफाईकर्मी पर  चरमपंथी साजिशों के लिए कार्रवाई की गई है।

चरमपंथी साजिशों के लिए पकड़े गए 3 लोग

सिंगापुर के कानून एवं गृह मामलों के मंत्री के.षणमुगम ने मंगलवार को लोगों को संभावित आंतकी हमले की चेतावनी दी है। केन्द्रीय व्यापारिक जिले में फोर्ट कैनिंग के निकट स्थित श्री तेंडायुथपानी मंदिर में मीडिया से बात करते हुए मंत्री षणमुगम ने हाल ही में चरमपंथी साजिशों के लिए पकड़े गए एक नाबालिग, एक गृहिणी और एक सफाईकर्मी से जुड़े मामलों का जिक्र किया और लोगों को चेतावनी दी है। इनके खिलाफ आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

क्या बोले गृह मंत्री?

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, मंत्री के.षणमुगम ने आतंकी घाटना के बारे में चेतावनी जारी करते हुए मीडिया से कहा- "यह तीसरा युवक है जिसके खिलाफ हमने अब दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारधारा को लेकर आदेश जारी किए हैं। वह नस्लीय सामग्री से प्रभावित था और खुद दक्षिणपंथी श्रेष्ठता की अवधारणा से ग्रसित है।"

नस्ली युद्ध शुरू करना चाहता था छात्र

वह एक छात्र का जिक्र कर रहे थे, जिसे हिरासत में लिये जाने की घोषणा सोमवार को गृह मंत्रालय ने की थी। छात्र (18) ने एक ऑनलाइन गेम में आतंकवादी की भूमिका निभाई थी, और वह चीनी और मलय लोगों के बीच नस्ली युद्ध शुरू करना चाहता था। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे एक 'बंदर' ने लगाई श्रीलंका की लंका? ठप हुई बिजली सेवा, मुश्किल हालातों को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

बांग्लादेश में कब होंगे चुनाव? मोहम्मद यूनुस ने कर दिया खुलासा, खालिदा जिया को दी ये खुशखबरी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement