Saturday, May 04, 2024
Advertisement

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच पुतिन का बड़ा फैसला, हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस युद्धपोत को किया तैनात

रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने जहाज के कमांडर और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2023 18:35 IST
रूसी युद्धपोत- India TV Hindi
Image Source : एपी रूसी युद्धपोत

यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाइपरसोनिक मिलाइलों से लैस सबसे आधुनिक युद्धपोत अटलांटिक महासागर में तैनात किया है। यह युद्धपोत भूमध्य सागर और हिंद महासागर तक निगरानी करेगा। पुतिन ने जिरकॉन मिसाइल से लैस इस युद्धपोत को कॉम्बैट ड्यूटी पर तैनात किया है। रूसी समाचार एजेंसी तास ने इसकी पुष्टि की है।

जहाज के कमांडर से पुतिन ने बात की

तास के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन की  जहाज के कमांडर और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के बाद इसे रवाना किया गया। इस युद्धपोत की तैनाती से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि रूस यूक्रेन के साथ चल रहे जंग में एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के 10 महीने पूरे हो चुके हैं। 

शक्तिशाली हथियार बाहरी खतरों से मज़बूती से बचाएंगे-पुतिन 

न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक पुतिन ने कहा-'मुझे यकीन है कि इस तरह के शक्तिशाली हथियार रूस को संभावित बाहरी खतरों से मज़बूती से बचाएंगे और हमारे देश के राष्ट्रीय हितों को सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।' हाइपरसोनिक मिसाइल अपनी गति और सटीकता की वजह से विरोधी पर बढ़त हासिल करने के बेहतरीन हथियार के तौर पर पर साबित हो सकते हैं।

जिरकॉन मिसाइल से लैस यह जहाज समुद्र के साथ ही जमीन पर दुश्मन के खिलाफ सटीक और शक्तिशाली हमले करने में सक्षम है। हाइपरोसनिक मिसाइलें ध्वनि की गति से 9 गुना ज्यादा गति से अपने लक्ष्य को भेदती हैं और किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को मात दे सकती हैं। इन मिसाइलों की रेंज 1 हजार किमी. से ज्यादा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement