Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के मिल्वौकी में हुआ दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत; घायल हुए कई लोग

अमेरिका के मिल्वौकी में हुआ दर्दनाक हादसा, इमारत में आग लगने से 4 की मौत; घायल हुए कई लोग

मिल्वौकी में एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी है। आग की चपेट में आने से इमारत जल गई है। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 12, 2025 11:05 am IST, Updated : May 12, 2025 11:15 am IST
अमेरिका के मिल्वौकी में इमारत में लगी आग- India TV Hindi
Image Source : X/ @PAVLINAOSTA अमेरिका के मिल्वौकी में इमारत में लगी आग

मिल्वौकी: अमेरिका के मिल्वौकी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक अपार्टमेंट में रविवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मदर्स डे के मौके पर सुबह 8 बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

30 लोगों को बचाया गया

मिल्वौकी फायर ब्रिगेड प्रमुख आरोन लिप्स्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। लिप्स्की ने बताया कि इस घटना में करीब 30 लोगों को बचाया गया है और आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

लॉस एंजिल्स में लगी थी भीषण आग

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इस साल जनवरी के महीने में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भीषण आग लगी थी। आग की वजह से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों घर तबाह हो गए थे। आग की वजह से करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

इजरायल के इस कदम से गाजा में बेहाल है लोगों का हाल, दयनीय हो गई है अस्पतालों में मरीजों की स्थिति

सीजफायर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से आया बड़ा बयान, बता दिया प्लान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement