Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कल पहुंचेंगे जयपुर, ये रहा पूरा कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कल पहुंचेंगे जयपुर, ये रहा पूरा कार्यक्रम

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्रता दिवस परेड के समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए 25 जनवरी को जयपुर पहुंच रहे हैं। वह 26 जनवरी को इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर हिस्सा लेंगे। इससे पहले जयपुर में वह हवामहल, जंतर-मंतर व आमेर किले का दौरा करेंगे। फिर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 24, 2024 10:07 IST, Updated : Jan 24, 2024 10:27 IST
इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसी दिन राष्ट्रपति मैक्रों राजस्थान के आमेर किले, जंतर मंतर और हवा महल का दौरा करेंगे। साथ ही वह जयपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद देर रात राष्ट्रपति मैक्रों दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वह 26 जनवरी को इंडिया गेट पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस परेड देखने के बाद में वह राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा 'एट होम' रिसेप्शन में भाग लेंगे।

गणतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के साथ मैक्रों छठे फ्रांसीसी नेता बन जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। मैक्रों ने मोदी का निमंत्रण मिलने के बाद ही अपने पोस्ट पर लिखा था कि  “निमंत्रण देने के लिए बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी। मैं आपके साथ भारत का गणतंत्र दिवस मनाउंगा।” भारत ने इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जनवरी, 2024 में यहां आने में असमर्थता जतायी।

माना जा रहा है कि जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन, दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन की दावेदारी और हमास-इजरायल संघर्ष पर अमेरिका के अधिक ध्यान केंद्रित करने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जनवरी में भारत आने में असमर्थ हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जुलाई 2023 को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल डे परेड’ में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। यह कार्यक्रम फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह का हिस्सा है। 

यह भी पढ़े

निक्की हेली पर आया इस शख्स का दिल, न्यू हैम्पशायर में सीधे पूछ लिया-"मुझसे शादी करोगी"?..मिला ये दिलचस्प जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनॉल्ड ट्रंप ने जीता न्यू हैम्पशायर, प्रतिद्वंदी निक्की हेली को इतने अधिक मतों से हराया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement