Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जापान में बोले जयशंकर, "2020 में सीमा पर हिंसा के लिए चीन जिम्मेदार; समझौतों का नहीं किया पालन"

जापान में बोले जयशंकर, "2020 में सीमा पर हिंसा के लिए चीन जिम्मेदार; समझौतों का नहीं किया पालन"

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 4 वर्षों से तनाव कायम रहने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। टोकियो में जयशंकर ने कहा कि चीन 2020 में सीमा पर हुई हिंसा का जिम्मेदार है। वह समझौतों का पालन नहीं कर रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 07, 2024 19:06 IST, Updated : Mar 07, 2024 19:06 IST
जापान में रायसीना सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर।- India TV Hindi
Image Source : PTI जापान में रायसीना सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर।

टोकियोः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2020 में सीमाओं पर हिंसा के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत के साथ लंबे समय से कायम लिखित समझौतों का पालन नहीं किया। तोक्यो में एक ‘थिंक टैंक’ के कार्यक्रम ‘रायसीना गोलमेज सम्मेलन’ में जयशंकर ने यह भी कहा कि कैसे उन्हें दुनिया के बाकी हिस्सों के प्रति रूस की दिशा में बदलाव की उम्मीद है और वह संभवतः एशिया में कई विकल्प चाहता है। जापान की दो दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने बदलती विश्व व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत में एक बहुत बड़ा शक्ति परिवर्तन वास्तविकता है। जब क्षमताओं और प्रभाव तथा संभवतः महत्वाकांक्षाओं में बहुत बड़े बदलाव होते हैं, तो सभी महत्वाकांक्षाएं और रणनीतिक परिणाम भी जुड़े होते हैं।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब, यह कोई मुद्दा नहीं है कि आपको यह पसंद है या आपको यह पसंद नहीं है। वहां एक वास्तविकता है, आपको उस वास्तविकता से निपटना होगा।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘आदर्श रूप से, हम मानते हैं कि हर कोई कहेगा, ठीक है, चीजें बदल रही हैं, लेकिन इसे जितना संभव हो उतना स्थिर रखना चाहिए।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हमने चीन के मामले में पिछले दशक में ऐसा नहीं देखा है। उदाहरण के लिए, 1975 से 2020 के बीच, 45 साल में सीमा पर कोई हिंसा नहीं हुई और 2020 में हालात बदल गए।

समझौतों का पालन नहीं करने से स्थिरता होती है भंग

’’ जयशंकर ने एक सवाल पर कहा, ‘‘हम कई चीजों पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन जब कोई देश किसी पड़ोसी के साथ लिखित समझौतों का पालन नहीं करता है, तो मुझे लगता है तब रिश्ते की स्थिरता पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है और ईमानदारी से कहूं तो इरादों पर सवाल उठता है।’’ पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध पैदा हो गया। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में काफी गिरावट आई, जो दशकों में दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था। भारत कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। जयशंकर ने कहा, ‘‘हम इसे यूरोप में संघर्ष में, एशिया में अंतरराष्ट्रीय कानून की अवहेलना में और मध्य पूर्व में घटनाक्रम में देखते हैं।’’ उन्होंने 1993 के सीमा पर शांति समझौते और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य क्षेत्र में ‘‘विश्वास बहाली उपायों’ से जुड़े 1996 के समझौते का जिक्र किया।

चीन नहीं कर रहा नियमों का पालन

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘लंबे समय से कायम समझौतों का आवश्यक रूप से पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे उस हालात की स्थिरता पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जिसमें हम सभी काम करते हैं।’’ अपने संबोधन के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए भारत के लिए, बदलती दुनिया में, हमारा अपना संतुलन, दूसरे देशों के साथ हमारा अपना संतुलन भी बदल रहा है। उन्हें कटु होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन संतुलन बदल रहा है।’’ विदेश मंत्री ने दो मार्च को दिल्ली में एक ‘थिंक टैंक’ के संवाद सत्र में संबोधन के दौरान इसी तरह का मुद्दा उठाया था। पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से जारी सैन्य टकराव के बीच जयशंकर ने कहा, ‘‘चीन को सीमा प्रबंधन समझौतों का पालन करना चाहिए और भारत-चीन संबंधों में सुधार के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति होनी चाहिए।’

’ मंत्री ने रूस और उसके बदलते दृष्टिकोण के बारे में भी टिप्पणी की। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले दो वर्षों के दौरान, यूक्रेन संघर्ष के कारण पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंध टूट गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘तो आज आपके पास वास्तव में यह संभावना है कि रूस अधिक से अधिक एशिया की ओर रुख कर रहा है। वह अन्य महाद्वीपों की ओर भी रुख कर सकता है लेकिन मैं कहूंगा कि एशिया में उनके लिए सबसे बहुआयामी संभावना है। मार्च (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिका ने फिलिस्तीन को लेकर बनाई ये रणनीति तो तड़प उठा चीन, बीजिंग ने लगाए बाइडेन पर कई आरोप

अदन की खाड़ी में दुनिया ने फिर देखी भारतीय नौसेना की ताकत, जहाज पर हमले के बाद 21 सदस्यों की बचाई जान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement