Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: खुले खेत में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जन से अधिक घायल, कई अस्पताल में भर्ती, जानिए मामला-VIDEO

बिहार: खुले खेत में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जन से अधिक घायल, कई अस्पताल में भर्ती, जानिए मामला-VIDEO

एक खुले खेत में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 10, 2026 07:02 pm IST, Updated : Jan 10, 2026 07:43 pm IST
लाठी-डंडों से जमकर हुई लड़ाई- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT लाठी-डंडों से जमकर हुई लड़ाई

बिहार के बेतिया जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गोनाहा थाना क्षेत्र के मुरली भरहवा गांव में भूमि विवाद को लेकर ये हिंसक झड़प हुई है। झड़प के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। 

कई लोगों के फटे सिर, अस्पताल में भर्ती

घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार के अनुसार एक पक्ष से चार लोग सिर फटने की गंभीर चोट के साथ अस्पताल लाए गए थे, जिनका इलाज किया गया। 

जमीनी विवाद का है मामला

घायल शेख तबरेज ने आरोप लगाया कि विवादित भूमि पिछले 80 सालों से उनके कब्जे में है। उनके पास इससे संबंधित वैध रसीद भी मौजूद है। उनका दावा है कि दूसरा पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा था, इसी को लेकर विवाद बढ़ा और झड़प हो गई।

पुलिस ने मामले को शांत कराया

घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। गोनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस ने कहा कि गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement