Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी यादव के घर पर भी जुटे महागठबंधन के नेता

बिहार: धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी यादव के घर पर भी जुटे महागठबंधन के नेता

पटना में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई है। इस बैठक का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने किया। इसके अलावा आज RJD नेता तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन के नेताओं की भी बैठक हुई।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Oct 05, 2025 08:42 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 08:59 pm IST
Bihar assembly elections 2025- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/PTI-FILE पटना में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, तेजस्वी के घर भी नेताओं का जमावड़ा

पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इस बीच आज पटना में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का आज दूसरा दिन था। इस दौरान बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ और भी कई बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे।

पटना में तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन की बैठक

पटना में ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ तेजस्वी ने आज चर्चा की। इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे।

बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

बिहार में 22 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं क्योंकि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तेजी से अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं और धुआंदार प्रचार चल रहा है। 

चुनाव आयोग ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही है कि 22 नवंबर से पहले चुनाव हो जाएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग की टीम 2 दिनों से बिहार के दौरे पर है और उसने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है और सभी आला अधिकारियों के साथ भी चुनाव और तैयारियों को लेकर चर्चा की है।

मैदान में नई पार्टी

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव काफी चर्चा में हैं। क्योंकि इस बार प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में है और उसकी रैलियों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में देखना ये होगा कि पीके की नई पार्टी बिहार की जनता का कितना विश्वास हासिल कर पाती है और देखना ये भी होगा कि राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाती है।

फिलहाल तो बीजेपी और तेजस्वी के यहां हुई आज की मीटिंग सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement