Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध, पटना लौट रहे थे, तभी काफिले में घुसी शराबी की गाड़ी

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध, पटना लौट रहे थे, तभी काफिले में घुसी शराबी की गाड़ी

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यह घटना उस वक्त हुई, जब वो नवादा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 10, 2025 08:03 am IST, Updated : Jul 10, 2025 08:06 am IST
तेजस्वी यादव- India TV Hindi
तेजस्वी यादव

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यह घटना पटना के गंगा मरीन ड्राइव पर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब तेजस्वी यादव नवादा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे।

मरीन ड्राइव से गुजर रहा था काफिला

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव का काफिला जब गंगा मरीन ड्राइव से गुजर रहा था, तभी एक सफेद इनोवा गाड़ी तेजी से उनके काफिले में घुस गई। इनोवा के चालक ने तेजस्वी की गाड़ी को ओवरटेक करने की भी कोशिश की। इस अप्रत्याशित घटना से काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी और सहयोगी चौंक गए।

चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ

आरजेडी नेता के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इनोवा चालक को पकड़ लिया। सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में पाया गया कि इनोवा का चालक शराब के नशे में था। वह मोकामा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तेजस्वी यादव को 'वाई प्लस' सुरक्षा मिली हुई है। तेजस्वी यादव नवादा में पूर्व विधायक कौशल यादव के पार्टी में शामिल होने वाले कार्यक्रम में गए थे, जहां उनका स्वागत सोने के मुकुट और चांदी के लालटेन से किया गया था।

किसे मिलती है Y+ सुरक्षा?

वाई प्लस (Y+) सुरक्षा उन व्यक्तियों को दी जाती है जिनकी जान को खतरा होता है, खासकर राजनीतिक नेताओं, VIPs, VVIPs और अन्य उच्च-प्रोफाइल लोगों को दी जाती है। वाई प्लस सुरक्षा में आमतौर पर 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें 1 या 2 कमांडो (CRPF या CISF से हो सकते हैं) और 2 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) शामिल होते हैं। इसके अलावा, इसमें अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं। इन सुरक्षाकर्मियों का काम व्यक्ति की 24*7 सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, जिसमें उनके घर, काफिला और यात्रा के दौरान सुरक्षा शामिल है।

(रिपोर्ट- बिट्टू कुमार)

ये भी पढ़ें- 

गुजरात पुल हादसा: 'मेरे बच्चे और पति डूब रहे हैं, उन्हें बचा लो', बीच नदी से महिला की मार्मिक पुकार

5 महीने में तीसरी बार क्रैश हुआ फाइटर जेट, राजस्थान में दो पायलट्स की मौत, क्रैश होने के बाद क्या होता है? जानें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement