Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना में चाकूबाजी, हमले में तीन लोगों की मौत, एक बच्चा हुआ घायल, जांच में जुटी पुलिस

पटना में चाकूबाजी, हमले में तीन लोगों की मौत, एक बच्चा हुआ घायल, जांच में जुटी पुलिस

बिहार की राजधानी पटना में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है। इस हमले में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। वहीं एक बच्चा इस हमले में घायल हो गया है। बता दें कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 05, 2025 07:35 pm IST, Updated : Feb 05, 2025 07:35 pm IST
patna knife attack three people died one child injured BIHAR police engaged in investigation- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के पटना जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात अथमलगोला क्षेत्र के गांव थम्बा की है और मृतकों की पहचान सुजीत कुमार, मनीष कुमार और उसकी पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है तथा दंपति का बच्चा भी हमले में घायल हुआ है। बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि चंद्रभूषण कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सोमवार रात गांव थम्बा में चार लोगों पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। 

पटना में चाकूबाजी

सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नवीन कुमार नाम का एक व्यक्ति भी इसमें घायल हुआ है जिसने पूछताछ में बताया कि लूटपाट के इरादे से चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की छानबीन में मोबाइल फोन घटनास्थल से ही बरामद किए जाने के बाद नवीन के बयान में संदेह हुआ। बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘जांच में आगे पता चला कि सुजीत कुमार की हत्या के इरादे से नवीन कुमार और अन्य लोगों ने गांव थम्बा के पास उस पर हमला किया। इस दौरान मनीष कुमार और उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ वहां से गुजर रहे थे। 

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

चूंकि, वे सुजीत कुमार को जानते थे तो उन्होंने बीच-बचाव किया। नवीन और अन्य लोगों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।’’ सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन से चार लोग फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि बिहार के गया जिले में भी एक दिल दहलाने वाला मामला देखने को मिला था। दरअसल यहां एक तिलक समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया था। स्टेज पर कई लड़कियां डांस कर रही थीं। तभी स्टेज पर चढ़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को गोली लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement