पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या उनके घर के ही बाहर की गई। वहीं इस घटना के बाद से बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है। कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद अब विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग लगातार की जा रही है। वहीं अब कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी गोपाल खेमका की हत्या का मामला उठाया है।
भाजपा और नीतीश कुमार पर निशाना
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में गोपाल खेमका की हत्या का मामला उठाते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है- भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है। आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम।"
'बिहार बचाने के लिए वोट'
इसके अलावा राहुल गांधी ने आगे कहा, "बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।"
तेजस्वी ने की जांच की मांग
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी जंगल राज- जंगल राज का रट लगाने से पहले मुख्यमंत्री जी से पूछें कि इस तरह की हत्याएं हर दिन बिहार में क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि राजद परिवार इस दुख की घड़ी में स्वर्गीय गोपाल खेमका के परिवार के साथ खड़ा है। इंसाफ और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर हम सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है। साथ ही जल्द से जल्द इस हत्याकांड का सच और सच्चाई सामने लाने के लिए जल्द से जल्द जांच कराये जाने की मांग की है।