Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से राजस्थान रवाना

विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से राजस्थान रवाना

वासुदेव देवनानी पटना में पीठासीन अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे थे। इसी दौरान ही उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। तुरंत उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIMS) ले जाया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 20, 2025 06:42 pm IST, Updated : Jan 20, 2025 07:11 pm IST
vasudev devnani- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) वासुदेव देवनानी

पटना (बिहार): राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार तड़के पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवनानी अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) में भाग लेने के लिए यहां आए थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें पटना के पीएमसीएच स्थित इंदिरा गांधी कार्डियोलॉजी संस्थान में भर्ती कराया गया। देवनानी को जयपुर लाने और यहां इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। पटना से विशेष विमान के जरिए देवनानी को राजस्थान लाया जा रहा है।

बैठक के दौरान सीने में हुआ तेज दर्द

देवनानी पटना में पीठासीन अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे थे। बैठक के दौरान ही उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। तुरंत उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (IGIMS) ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत में सुधार है और चिंता की कोई बात नहीं है।

देवनानी ने राजस्थान वापस जाने की जताई इच्छा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि 85वें एआईपीओसी में शामिल होने आए देवनानी की हालत अब बेहतर है और उन्होंने राजस्थान वापस जाने की इच्छा जताई है। यादव ने कहा, ‘‘राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सुबह बेचैनी महसूस होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अब वह ठीक हैं।’’ यादव ने कहा कि देवनानी की इच्छा के अनुसार उन्हें राजस्थान वापस ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।

देवनानी को आया हार्ट अटैक?

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने हार्ट अटैक की आशंका से इनकार किया है, लेकिन इसके पहले मीडिया के एक वर्ग द्वारा हार्ट अटैक आने की आशंका जताई गई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य के विधायी निकायों का योगदान’ विषय पर दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ जा रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाया RPF कर्मी; देखें VIDEO

यूपी: हार्ट अटैक से सात साल की बच्ची की हो गई मौत, सुनकर हो गए ना हैरान...ये सच है

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement