बिहार में सालों से शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की लगातार खबरें आती हैं। अब सहरसा में हजारों लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गिट्टी के नीचे शराब के कार्टूनों को बड़ी चालाकी से छिपा रखा था।
बलवा पुलिस को शनिवार रात करीब 11 बजे गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से आ रहे एक हाइवा ट्रक में गिट्टी के नीचे शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बलवा-बख्तियारपुर रोड पर घेराबंदी कर दी। इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध हाइवा को रोका गया।
जब पुलिस ने ट्रक की जांच की, तो उसमें चालक और खलासी के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे। ट्रक को तत्काल थाने लाया गया और जब गिट्टी को हटाया गया, तो नीचे का नजारा देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।
लाखों की शराब और 4 गिरफ्तार
ट्रक के अंदर से गिट्टी के नीचे छिपे कुल 2816 लीटर विदेशी शराब के कार्टून बरामद किए गए। बरामद शराब की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी मनोज यादव समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
संपत्ति जब्त करने की तैयारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार मनोज यादव का पहले भी शराब तस्करी के मामलों में संलिप्तता रहा है। प्रशासन अब शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए मनोज यादव की संपत्ति को अधिग्रहित करने की कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने केस संख्या 185/25 दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट- संजीव कुमार)
ये भी पढ़ें-
MP: मस्जिद में वजू करते समय अचानक फर्श पर गिरा शख्स, कुछ ही सेकेंड में हुई मौत; सामने आया CCTV फुटेज