Saturday, May 18, 2024
Advertisement

एक क्लिक में पैसे ट्रांस्फर करेगा mcash और chillr एप

नई दिल्ली: बैंकों में पैसे जमा करने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगने से परेशान हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। अब आप घर बैठे अपने प्रियजनों को बस एक क्लिक

India TV Business Desk
Updated on: June 19, 2015 14:14 IST

app

HDFC का chillr ऐप

HDFC बैंक के chillr ऐप की मदद से भी बेनिफिशरी रजिस्टर कराए बिना थर्ड पार्टी को मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए फंड लेने वाले का किसी बैंक के अकाउंट में ही अगर पैसा ट्रांसफर कर रहैं तो फ्री है लेकिन दूसरे बैंक का अकांउट है तो 5 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन लगेंगे। इस ऐप को एंड्रॉयड, एप्पल IOS और विंडोज तीनों प्लैटफार्म पर उपलब्ध हैं।

कैश ट्रांसफर करने का तरीका
1. सबसे पहले नेटबैकिंग के जरिए mpin जनरेट करें। यह एक चार डिजिट का पासवर्ड है जो पैसे भेजते वक्त डालना होगा। इसके लिए नेटबैकिंग में लॉगइन करें, accounts पर क्लिक करें, फिर generate M-PIN पर क्लिक करें। इसके बाद Bank A/C No सिलेक्ट करें और फिर confirm कर दें।
2. फिर chillr एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इसे ओपन करनें के बाद आप इसमें अपना नाम मोबाइल नंबर डाले। ऐप के ओपन होते ही आप अपना mpin बदल ले।
3. ऐप ओपन करें और किसी को पैसे भेजने के लिए pay पर टैप करें। यहां उस शख्स का मोबाइल नंबर सिलेक्ट कर ले। लेकिन पैसा तभी ट्रांसफर हो पाएंगा जब सामने वाले के पास भी यह ऐप हो।
4. पैसे की रकम भरे और mpin डालकर ट्रांजैक्शन पूरा करें।

पाने का तरीका
1. जिसे पैसा भेजा गया है, उसे SMS या email से एक लिंक मिलेगा उसे टैप करना होगा।
2. पैसा पाने वाला शख्स अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर भर कर समिट कर देगा।
3. फौरन ही उसके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। एक ट्रांजैक्शन और एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपए भेजे जा सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement