Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. अब तत्काल टिकट कैंसल कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा

अब तत्काल टिकट कैंसल कराने पर आधा पैसा वापस मिलेगा

नई दिल्ली: खुश है जमाना आज पहली तारीख है कि तर्ज पर रेलवे ने दो नई सौगातें दी हैं। पहला यह कि अगर आप अपना तत्काल का टिकट कैंसल करवाते हैं तो आपको आधा पैसे

India TV Business Desk
Published : Jul 01, 2015 11:42 am IST, Updated : Jul 01, 2015 01:29 pm IST

railway

कैसे जाने अपनी सीट के बारे में-
अगर बर्थ नंबर के सामने लिखा है-

LB- लोअर बर्थं (Lower birth)
MB- मिडल बर्थ
UB- अपर बर्थ
SU- साइड अपर बर्थ
SL- साइड लोअर बर्थ
अगर ऑनलाइन रिजर्वेशन करवाते हैं तो उपलब्धता के अनुसार सीट चुन सकते हैं।

कैसे जाने ट्रेन नंबर से ट्रेन का रूट-
भारतीय रेलवे गाड़ी नंबर को 5 डिजिट का होता है। ट्रेन नंबर का पहला डिजिट 0 से लेकर 9 तक हो सकता है और हर एक का अलग मायना होता है।
पहला डिजिट-
0-    स्पेशल ट्रेन
1-    लंबी दूरी की ट्रेन
2-    यह भी लंबी दूरी की ट्रेन को दर्शाता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) 1 से शुरू होता है।
3-    यह कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।
4-    यह चेन्नई, नई दिल्ली, सेक्युंदराबाद और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है।
5-    कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन।
6-    मेमू ट्रेन।
7-    यह डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है।
8-    यह मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है।
9-    यह मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।

दूसरा और उसके बाद के डिजिट-

ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट का मतलब उसके पहले डिजिट के अनुसार ही तय होता है। किसी ट्रेन के पहले डिजिट 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और डिवीजन को बतलाते हैं। जानिए किस जोन का क्या है नंबर।

0 नंबर- कोंकण रेलवे
1 नंबर- सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे
2 नंबर- सुपरफास्ट, शताब्दी, जन शताब्दी तो दर्शाता है। इन ट्रेन के अगले डिजिट जोन कोड को दर्शाते हैं
3 नंबर- ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे
4 नंबर- नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे
5 नंबर- नेशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
6 नंबर- साउथर्न रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
7 नंबर- साउथर्न सेंट्रल रेलवे और साउथर्न वेस्टर्न रेलवे
8 नंबर- साउथर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे
9 नंबर- वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे

तो इस हिसाब से अगर आपकी ट्रेन का नंबर 12451 है तो
1-  आपकी ट्रेन लंबी दूरी की है।
2-  आपकी ट्रेन सुपरफास्ट है।
4-  यह नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में से कहीं की है
51 अप गाड़ी का नंबर है। इसी तरह वापसी में इस गाड़ी का नंबर 52 हो जाएगा।

(यह श्रमशक्ति एक्सप्रेस का नंबर है जो कानपुर से नई दिल्ली जाती है)

अगली स्लाइड में जानिए PNR  के बारे में

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement