Monday, April 29, 2024
Advertisement

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की काम्पैक्ट सेडान जेस्ट

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने काम्पैक्ट सीडान जेस्ट की पेशकश की पहली वर्षगांठ पर इसका विशेष संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली में 6.94 लाख रुपए होगी। कंपनी ने एक बयान

Agency Agency
Updated on: September 12, 2015 11:18 IST
टाटा मोटर्स ने लॉन्च...- India TV Hindi
टाटा मोटर्स ने लॉन्च की काम्पैक्ट सेडान जेस्ट, कीमत 6.94 लाख रुपए

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अपने काम्पैक्ट सीडान जेस्ट की पेशकश की पहली वर्षगांठ पर इसका विशेष संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली में 6.94 लाख रुपए होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह विशेष संस्करण सितंबर के अंत से अक्तूबर 2015 तक कुछ चुनिंदा शोरूम में उपलब्ध होगा। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। दिल्ली में पेट्रोल माडल की कीमत 5.89 लाख रुपए और डीजल की कीमत 6.94 लाख रुपए होगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (सवारी वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीख ने कहा जेस्ट ने टाटा मोटर्स में बदलाव ला दिया है।

ऑडी ने पेश की नई A6 35 TFSI, कीमत 45.90 लाख रुपए

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने आज नई A6 35 TFSI पेश की जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 45.90 लाख रुपए होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा नई ऑडी A6 मेट्रिक्स, नR ऑडी A6 35 TFSI विशिष्ट सेडान गाडि़यों के बाजार में हमारी सफलता को नयी उंचायी पर ले जाएगी। ऑडी ने कहा कि नया 1.8 लीटर का TFSI ईंजन ऑडी ए6 के लिए नयी प्रवेश-स्तरीय इकाई है।

मारुति ने बाजार में उतारी वैगनआर एडवांस

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय मॉडल वैगनआर का एडवांस मॉडल सीमित संख्या में पेश किया है जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.30 लाख रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि त्योहारी मौसम से पहले पेश वैगनआर एडवांस तीन महीने के लिए पेश किया जा रहा है। यह मॉडल दो स्वरूप - एलएक्सआई पेट्रोल और एलएक्सआई सीएनजी - में पेश किया गया है। एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.30 लाख रुपए है जबकि एलएक्सआई सीएनजी की कीमत 4.84 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी इंडिया के विपणन प्रमुख विनय पंत ने कहा 'त्योहारी मौसम में हमें कई तरह की नई विशेषताओं के साथ वैगनआर एडवांस पेश कर खुशी हो रही है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement