Friday, May 03, 2024
Advertisement

वोडाफोन और एयरटेल ने शुरू किया 4जी परीक्षण

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं राउरकेला (ओडिश),

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: July 25, 2015 12:04 IST
वोडाफोन और एयरटेल ने...- India TV Hindi
वोडाफोन और एयरटेल ने शुरू किया 4जी परीक्षण

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं राउरकेला (ओडिश), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक)। इन चार शहरों के साथ ही कंपनी की 4जी सेवा देश के 44 शहरों में शुरू हो गई है। कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4जी सेवा शुरू की थी।


कंपनी ने कहा कि इन शहरों के उपभोक्ता अब 3जी किराए में ही अपने कनेक्शन को 4जी में उन्नयन करा सकते हैं।

कंपनी ने 4जी डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ करार किए हैं।

वहीं दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ चुने हुए क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क का परीक्षण कर दिया है। कंपनी ने कहा, "हम अभी 4जी सेवा का सभी चुने हुए क्षेत्रों में परीक्षण कर रहे हैं।"

भारत में भारती एयरटेल अपनी 4जी सेवा का विस्तार करने में लगी हुई है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम 2015 के अंत तक 4जी सेवा लांच कर सकती है, जबकि आईडिया सेल्युलर 2016 में कुछ चुने हुए क्षेत्रों में 4जी सेवा शुरू कर सकती है।

वोडाफोन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 18 बाजारों में वोडाफोन समूह के पास 2.41 करोड़ 4जी ग्राहक हैं और यूरोपीय बाजार में कुल डाटा ट्रैफिक में 4जी की 35 फीसदी हिस्सेदारी है।

बयान के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में डाटा से होने वाली आय 65 फीसदी बढ़ी। इस दौरान डाटा ग्राहकों की संख्या 31 लाख बढ़कर 6.68 करोड़ हो गई।

बयान में कहा गया है, "देश भर में स्मार्टफोन का प्रसार 26 फीसदी है और चार महानगरीय सर्किलों में यह 47 फीसदी है। अभी हमारे 3जी ग्राहकों की संख्या 2.2 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले एक करोड़ थी।"

देश में वोडाफोन के कुल ग्राहकों की संख्या 18.54 करोड़ हो गई है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement