Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान, UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 29, 2025 11:34 pm IST, Updated : Apr 29, 2025 11:34 pm IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय- India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। इस योजना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने "महापौर सम्मान राशि निधि" के अंतर्गत शामिल किया है। सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य राज्य के युवाओं को सिविल सेवा जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करना है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित किए गए, जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच अभ्यर्थियों ने देशभर में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया।

चयनित अभ्यर्थियों के नाम-

  1. पूर्वा अग्रवाल (रायपुर)- 65वीं रैंक
  2. अर्पण चोपड़ा (मुंगेली)- 313वीं रैंक
  3. मानसी जैन (जगदलपुर)- 444वीं रैंक
  4. केशव गर्ग (अंबिकापुर)- 496वीं रैंक
  5. शची जायसवाल- 654वीं रैंक

"युवाओं की मेहनत को सम्मान"

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ के युवा मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, मेहनत और सरकारी प्रोत्साहन से वे किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह प्रोत्साहन राशि युवाओं की मेहनत को सम्मान देगी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों में भी उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देगी।" मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए एक अनुकूल और प्रेरणादायी वातावरण का निर्माण हो।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

Earthquake: भूकंप के तेज झटके से कांपी इस देश की धरती, इतनी थी तीव्रता, मची अफरा-तफरी

चारधाम यात्रा रूट पर पहली बार अर्धसैनिक बल तैनात, पहलगाम आतंकी हमले के बाद निगरानी कड़ी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement