Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 35 फोन कॉल करके पहले घर बुलाया, फिर लड़कियों ने ज्वेलर की कर दी हत्या, दिल दहला देगी लखनऊ की यह वारदात

35 फोन कॉल करके पहले घर बुलाया, फिर लड़कियों ने ज्वेलर की कर दी हत्या, दिल दहला देगी लखनऊ की यह वारदात

आरोपों के मुताबिक रूप नारायण सोनी महिला के घर जाकर उनकी नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकत करता था और उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजता था।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Published : Mar 27, 2025 21:33 IST, Updated : Mar 27, 2025 21:33 IST
Crime
Image Source : INDIA TV क्राइम

लखनऊ: लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दो नाबालिग बहनों ने एक ज्वेलर को 35 बार फोन कॉल किया और अपने घर पर बुलाया। इसके बाद अपने भाइयों के साथ मिलकर ज्वेलर की हत्या कर दी। हत्या के बाद ज्वेलर की जेब से दुकान की चाभी निकाली और दुकान से सब ज़ेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि नाबालिग बहनों को संरक्षण गृह में भेज दिया है।

65 हजार रुपये पर हर महीने 8 हजार ब्याज

जानकारी के मुताबिक यह मामला लखनऊ के दुबग्गा थाने के सीते विहार कॉलोनी का है। इस इलाके में रूप नारायण सोनी की पवन ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बताया जाता है कि इस इलाके में रहने वाली एक महिला ने दिसम्बर 2024 में रूप नारायण सोनी के पास ज़ेवर गिरवी रख कर 65 हज़ार रुपये उधार लिए थे। महिला को  65 हज़ार रुपये पर हर महीने 8 हज़ार रुपये ब्याज देना था। महिला ने दो महीने तो ब्याज दिया लेकिन पैसा न होने की वजह से ब्याज नहीं दे पा रही थी।

नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत का आरोप

आरोपों के मुताबिक रूप नारायण सोनी महिला के घर जाकर उनकी नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकत करता था और उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजता था। इससे परेशान होकर दोनों नाबालिग लड़कियों ने अपने मौसेरे और ममेरे भाइयों से शिकायत की। दोनों नाबालिग लड़कियों ने अपने भाइयों के साथ मिलकर प्लान बनाया।

ईंट मारकर ज्वेलर की हत्या

दोनों नाबालिग लड़कियों में से एक ने ज्वेलर को 35 कॉल करके घर बुलाया। घर पहुंचने पर रूप नारायण सोनी की ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सोनी के पैंट से दुकान की चाभी निकाल ली। पुलिस का कहना है कि आरोपी गोलू और विनय एम्बुलेंस चलाते है। दोनों ने एम्बुलेंस में रखकर ज्वेलर रूप नारायण सोनी के शव को एक पुलिया के पास फेंक दिया। फिर ये सब रूप नारायण सोनी की दुकान पर पहुंचे। दुकान खोली और ज़ेवर लूट कर ले गए। दुकान से ज्वेलरी लूटते वक्त दोनों नाबालिग बहने सड़क पर पहरा देती रहीं। पुलिस ने अब इस हत्याकांड में तीन आरोपी गोलू, विनय कुमार और हंसराज को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों नाबालिग बच्चियों को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement