नागपुर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रेमिका को लेकर हुई बहस ने हत्या का रूप ले लिया था जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे।
मृतक ऋतिक सावनलाल पटले कलमना निवासी है। कलमना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ईशा हातिम अंसारी (55), उसका बेटा मुस्तफा उर्फ गोलू अंसारी (28), लुकमान अंसारी, साहिल अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी और एक किशोर शामिल है। घायलों में तनसू शिवप्रसाद नागपुरे, सलीम अंसारी, संगीता नागपुरे और शिवप्रसाद नागपुरे शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे आजरी-माजरी के पार्वतीनगर चौक पर हुई। शनिवार की रात ऋतिक पटेल और उसका दोस्त तनसू नागपुरे अपने घर के बाहर बातचीत कर रहे थे, तभी मुस्तफा उर्फ गोलू वहां पहुंचा। उसने दोनों के साथ शराब पीने को कहा, दोनों ने मना कर दिया इस पर गोल क्रोधित हो गया। उसने दोनों को उसके साथ बाइक पर मंगलवारी के कांजी हाउस चौक चलने को कहा। इससे भी इनकार करने पर जबरन बाइक पर बिठाकर ले गया। ऋतिक और मुस्तफा के बीच प्रेमिकाओं के पैसे को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान ऋतिक ने उसे चिढ़ाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में कमेंट कर दिया,जिससे मुस्तफा बौखला गया। दोनों के बीच गाली गलौज हुआ, तो मुस्तफा ने तनसू और ऋतिक को बाइक से रास्ते में उतार दिया।
मुस्तफा के भाई ने दी धमकी
इसके बाद घर जाकर मुस्तफा ने अपने भाई लुकमान को विवाद की जानकारी दी। इसके बाद लुकमान ने तनसु को फोन कर गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। मामला सुलझाने के लिए ऋतिक, तनसू और उनका दोस्त सलीम अंसारी पार्वतीनगर चौक पहुंचे, लेकिन वहां स्थिति और बिगड़ गई। मुस्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता को भी आरोपियों ने पीट दिया।स्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
बीच-बचाव करने आए दंपति को भी पीटा
बीच-बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता को भी आरोपियों ने पीट दिया और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
दुल्हन को भगा ले गई सहेली, भाई को दी धमकी-इसकी शादी अगर... पूरी कहानी सुन चौंक गई पुलिस