Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. गर्लफ्रेंड पर कमेंट से बौखलाया युवक, साथियों के साथ मिलकर दोस्त की कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड पर कमेंट से बौखलाया युवक, साथियों के साथ मिलकर दोस्त की कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार

नागपुर में दोस्तों ने ही मिलकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी और वजह थी गर्लफ्रेंड पर कमेंटबाजी। गर्लफ्रेंड पर की गई टिप्पणी को लेकर हुई बहस ने हत्या का रूप ले लिया था जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 05, 2026 06:39 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 06:39 pm IST
पुलिस की गिरफ्तर में...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुलिस की गिरफ्तर में आरोपी।

नागपुर में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रेमिका को लेकर हुई बहस ने हत्या का रूप ले लिया था जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे।

मृतक ऋतिक सावनलाल पटले कलमना निवासी है। कलमना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ईशा हातिम अंसारी (55), उसका बेटा मुस्तफा उर्फ गोलू अंसारी (28), लुकमान अंसारी, साहिल अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी और एक किशोर शामिल है। घायलों में तनसू शिवप्रसाद नागपुरे, सलीम अंसारी, संगीता नागपुरे और शिवप्रसाद नागपुरे शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे आजरी-माजरी के पार्वतीनगर चौक पर हुई। शनिवार की रात ऋतिक पटेल और उसका दोस्त तनसू नागपुरे अपने घर के बाहर बातचीत कर रहे थे, तभी मुस्तफा उर्फ गोलू वहां पहुंचा। उसने दोनों के साथ शराब पीने को कहा, दोनों ने मना कर दिया इस पर गोल क्रोधित हो गया। उसने दोनों को उसके साथ बाइक पर मंगलवारी के कांजी हाउस चौक चलने को कहा। इससे भी इनकार करने पर जबरन बाइक पर बिठाकर ले गया। ऋतिक और मुस्तफा के बीच प्रेमिकाओं के पैसे को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान ऋतिक ने उसे चिढ़ाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में कमेंट कर दिया,जिससे मुस्तफा बौखला गया। दोनों के बीच गाली गलौज हुआ, तो मुस्तफा ने तनसू और ऋतिक को बाइक से रास्ते में उतार दिया।

मुस्तफा के भाई ने दी धमकी

इसके बाद घर जाकर मुस्तफा ने अपने भाई लुकमान को विवाद की जानकारी दी। इसके बाद लुकमान ने तनसु को फोन कर गाली दी और जान से मारने की धमकी दी। मामला सुलझाने के लिए ऋतिक, तनसू और उनका दोस्त सलीम अंसारी पार्वतीनगर चौक पहुंचे, लेकिन वहां स्थिति और बिगड़ गई। मुस्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता को भी आरोपियों ने पीट दिया।स्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं।

बीच-बचाव करने आए दंपति को भी पीटा

बीच-बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता को भी आरोपियों ने पीट दिया और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-

शादी से इनकार करने पर रफीक ने की रंजिता की हत्या, गले पर चाकू से किया हमला; हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

दुल्हन को भगा ले गई सहेली, भाई को दी धमकी-इसकी शादी अगर... पूरी कहानी सुन चौंक गई पुलिस

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement