Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ‘एक दिन में विज्ञापनों पर 40 लाख रुपये खर्च’, केजरीवाल सरकार पर BJP ने बोला हमला

‘एक दिन में विज्ञापनों पर 40 लाख रुपये खर्च’, केजरीवाल सरकार पर BJP ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी ने एक RTI के जरिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोना काल के 4 महीनों में 48 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च करने का दावा किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 28, 2020 05:46 pm IST, Updated : Aug 28, 2020 05:46 pm IST
Kejriwal advertisements, Kejriwal advertisements BJP, Arvind Kejriwal, Adesh Kumar Gupta- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE बीजेपी ने एक RTI के जरिए केजरीवाल सरकार पर कोरोना काल के 4 महीनों में 48 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च करने का दावा किया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने एक RTI के जरिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कोरोना काल के 4 महीनों में 48 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च करने का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि हर रोज 40 लाख रुपये विज्ञापनों पर खर्च करने के लिए केजरीवाल सरकार के पास पैसे हैं, लेकिन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। दरअसल, आवेदक हरीश खुराना की ओर से RTI से मांगी गई जानकारी से पता चला कि केजरीवाल सरकार ने जुलाई में सबसे ज्यादा 45.94 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च किए, वहीं जून में 1.81 करोड़ और अप्रैल में 66 लाख रुपये का विज्ञापन जारी किया गया।

‘4 महीने में विज्ञापनों पर खर्च कर दिए 48 करोड़’

इस मसले पर शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आरटीआई से जानकारी मिली है कि, कोरोना काल में प्रतिदिन 40 लाख के हिसाब से पिछले 4 महीने में केजरीवाल सरकार ने 48 करोड़ रुपये केवल विज्ञापन पर खर्च कर दिए। पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने विज्ञापन पर 200 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, जो कि 55 लाख रुपये प्रतिदिन बैठता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, ‘एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है उनके पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दूसरी तरफ हर रोज 40 लाख रुपये के विज्ञापन देने के लिए उसके पास पैसे हैं।’

‘रोज 2 लाख लोगों को मुफ्त भोजन मिल सकता था’
गुप्ता ने कहा, ‘अगर इस पैसे का सही तरीके से दिल्ली सरकार इस्तेमाल करती तो, प्रतिदिन 2 लाख लोगों को मु़फ्त भोजन मिल सकता था, मतलब पिछले 5 महीने में 3 करोड़ लोगों को मु़फ्त भोजन मिल जाता। इन पैसों से दिल्ली में प्रतिदिन 26 वेंटिलेटर खरीदे जा सकते थे, यानी इन 5 महीनों में 3900 वेंटिलेटर खरीदे जा सकते थे। एक तरफ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल जीएसटी कॉउंसिल में दिल्ली के पास पैसा ना होने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ पिछले साल केजरीवाल सरकार ने 200 करोड़ और इस साल पिछले 4 महीने में 48 करोड़ झूठे विज्ञापनों में बर्बाद कर डाले।’

गुप्ता ने सीएम केजरीवाल से पूछे कई सवाल
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली सरकार के फंड से इन 5 महीनों में कितने लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट, काढ़ा और खाना बांटा है। (IANS)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement