Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Delhi Riots:केजरीवाल ने दंगों में मारे गए IB अफसर अंकित शर्मा के भाई को दी सरकारी नौकरी

दिल्ली मे साल 2020 में दंगों में मारे गए आईबी अफसर अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी दी गई है। दिल्ली के सीएम ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करके इस बात की जानकारी दी है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: March 17, 2022 15:01 IST
अंकित शर्मा के परिवार...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER अंकित शर्मा के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की सरकार ने आईबी अफसर अंकित शर्मा के भाई दिल्ली सरकार में नौकरी प्रदान की है।शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से अपने आवास पर मुलाकात की है और नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। जानकारी के अनुसार अंकित के भाई को दिल्ली में शिक्षा विभाग में नौकरी प्रदान की गई है

इस मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘इंसान की कमी को कभी पूरा नही किया जा सकता है लेकिन इस सरकारी नौकरी से औऱ 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि से परिवार बल मिलेगा,भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद की जाएगी

 

गौरतलब है की अंकित शर्मा की बड़ी बेहरहमी से हत्या साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में इलाके के आप पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका अहम थी। आप पार्टी ने इस मामले के सामने आने के बाद ही ताहिर हुसैन को पार्टी से बाहर निकाल दिया था ।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement