Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बड़ी खुशखबरी: केजरीवाल ने 'संजीवनी स्कीम' का किया ऐलान, जानें किसे होगा फायदा

बड़ी खुशखबरी: केजरीवाल ने 'संजीवनी स्कीम' का किया ऐलान, जानें किसे होगा फायदा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली वालों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है। जानें इससे किसे और क्या होगा फायदा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 18, 2024 10:43 am IST, Updated : Dec 18, 2024 02:15 pm IST
अरविंद केजरीवाल करेंगे बड़ा ऐलान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अरविंद केजरीवाल करेंगे बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने आज यानी 18 दिसंबर को दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दोपहर एक बजे केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है, जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी है। केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ्त होगा और ये केजरीवाल की गारंटी है। 

संजीवनी स्कीम का ऐलान, किसे होगा फायदा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा।चुनाव के बाद सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी। इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें। केजरीवाल ने ये भी कहा, "हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी, सभी का इलाज फ्री में होगा।"


योजना से जुड़ी मुख्य बातें

  • 60 साल के ऊपर के जितने बुजुर्ग हैं उनका इलाज फ्री कराया जाएगा, चाहे वो सरकारी इलाज करना चाहे या प्राइवेट में।
     
  • दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी।
     
  • इसके लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में चालू हो जाएगा।
     
  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी  लोगों को कहीं नहीं जाना होगा, आप के कार्यकर्ता घर घर जा कर ये रजिस्ट्रेशन करेंगे।
     
  • बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे।

महिलाओं के लिए की थी घोषणा

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना" की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने में दिल्ली सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement