Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. CHUNAV MANCH: किसकी होगी दिल्ली? 'चुनाव मंच' पर पहुंचे रमेश बिधूड़ी, जनता के सवालों का दिया जवाब

CHUNAV MANCH: किसकी होगी दिल्ली? 'चुनाव मंच' पर पहुंचे रमेश बिधूड़ी, जनता के सवालों का दिया जवाब

इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी जनता के सवालों के जवाब दिया। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 25, 2025 13:26 IST, Updated : Jan 25, 2025 15:33 IST
'चुनाव मंच' पर रमेश बिधूड़ी।
Image Source : INDIA TV 'चुनाव मंच' पर रमेश बिधूड़ी।

Chunav Manch: दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी ने 'चुनाव मंच' कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में दिल्ली की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज आएंगे और दिल्ली चुनाव पर हो रहे इस महासम्मेलन में जनता के सवालों का सामना करेंगे। इस कड़ी में 'चुनाव मंच' के मेहमान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी भी शामिल हुए। उन्होंने जनता के सवालों का जवाब दिया। रमेश बिधूड़ी से जब केजरीवाल के बिधूड़ी के सीएम बनाए जाने वाले बयान को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि शुक्र है कि केजरीवाल मान रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बन रही है।

'केजरीवाल ने लोगों को ठगा'

बीजेपी वापसी क्यों नहीं कर पा रही है? इस पर उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस की सरकार रही और अब एक बहरूपिया अन्ना हजारे जी के नाम पर सरकार में आ गया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा और सबको बोला कि सबकी जरूरत पूरी कर दूंगा। केजरीवाल ने लोगों को ठगने का काम किया है। बोलते थे कि मैं तीन कमरे की कोठरी में रहूंगा, लेकिन अब शीशमहल आपके सामने है। बिधूड़ी ने कहा कि पहले भी दिल्ली में सीएम आवास रहा है, लेकिन आज भी वह आवास खाली पड़ा है। क्या जरूरत थी शीशमहल बनवाने की। केजरीवाल को पहले झुग्गी वालों के लिए मकान बनवाने थे, लेकिन अपने लिए बनवा लिया और जनता को बाबा जी का ठुल्लू दे दिया।

'दो चुनाव झूठ बोलकर जीते केजरीवाल'

दिल्ली में 52 सीटों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति है कि तीन गलतियों पर माफ नहीं किया जाता है। अब दिल्ली की जनता को वह इतना भी मूर्ख न समझें कि जनता से वह वोट मांगेगे और जनता उन्हें वोट दे देगी। केजरीवाल ने दो चुनाव झूठ बोलकर जीता। दिल्ली में सरकार क्यों नहीं बन रही है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कांग्रेस के करप्शन को हाईलाइट करके लोगों को झूठ बोला। लोगों ने केजरीवाल का विश्वास करके सीएम बना दिया। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ने जितने भी काम कहे थे वो काम कहां हुए हैं। 

'केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी हार रहे'

रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि कांग्रेस 4-5 सीटें जीत सकती है और आप 13-17 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी तीनों हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतिशी के पास कुछ कहने को नहीं है। लोगों ने मुझे तीन बार विधायक बनाया जबकि आतिशी आज जीरो हैं। मेरे खिलाफ कोर्ट में कोई केस नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement