Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव, पढ़ें आदेश में क्या-क्या लिखा

14 नवंबर को होगा दिल्ली महापौर का चुनाव, पढ़ें आदेश में क्या-क्या लिखा

दिल्ली महापौर का चुनाव छह महीने से लंबित है। अलग-अलग वजहों के कारण यह चुनाव नहीं हो पा रहा है। शैली ओबेरॉय ने पिछले सप्ताह ही यह साफ किया था कि नवंबर के महीने में महापौर का चुनाव होगा।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Shakti Singh Published : Nov 04, 2024 18:58 IST, Updated : Nov 04, 2024 19:14 IST
Delhi Mayor election- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली महापौर चुनाव

दिल्ली महापौर का चुनाव 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मौजूदा महापौर शैली ऑबेरॉय के आदेश पर यह फैसला किया गया है। शैली ने पिछले सप्ताह ही यह साफ कर दिया था कि नवंबर में दिल्ली मेयर का चुनाव होगा। दिल्ली में छह महीने से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है। इससे पहले चुनाव कराने की कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन अलग-अलग बवाल के कारण चुनाव पूरा नहीं हो पाया।

दिल्ली मेयर के आदेश में लिखा गया है "महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव हेतु दिल्ली नगर निगम की स्थगित अप्रैल (2024) सभा गुरुवार, दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को दोपहर 02.00 बजे अरूणा आसफ अली सभागार, 'ए' ब्लॉक, चतुर्थ तल, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली में होगी। दिल्ली नगर निगम की साधारण नवम्बर (2024) सभा तथा स्थगित जनवरी (2024), स्थगित मई (2024), स्थगित जून (2024), स्थगित जुलाई (2024), स्थगित अगस्त (2024) एवं स्थगित सितम्बर (2024) समाएं भी उसी दिन एवं उसी स्थान पर क्रमशः दोपहर 03.00 बजे, 3.15 बजे, 3.30 बजे, 3.45 बजे, 4.00 बजे, 4.15 बजे एवं 4.30 बजे होंगी।"

शैली ने पिछले महीने दी थी जानकारी

28 अक्टूबर को महापौर शैली ओबेरॉय ने मौजूदा सत्र को स्थगित करते हुए घोषणा की थी कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव अगले महीने सदन की बैठक के दौरान होंगे। महापौर का चुनाव करीब छह महीने से लंबित है। ओबेरॉय के सदन में पहुंचने के तुरंत बाद, विपक्षी पार्टी के पार्षदों ने प्रदूषण और महापौर चुनाव में देरी जैसे मुद्दों पर नारे लगाए थे, जिससे हंगामा हुआ था। पार्षदों ने महापौर का चुनाव कराने की मांग की थी, जो तीसरे कार्यकाल के लिए दलित उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और अप्रैल से लंबित है। 

Mayor order

Image Source : INDIA TV
महापौर का आदेश

हंगामे के बीच ओबेरॉय ने कहा था, ‘‘आश्वस्त रहें कि अगली बैठक में चुनाव होंगे। अभी हमें चर्चा के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ हालांकि, जब विपक्षी पार्षदों ने आपत्तियां उठाना जारी रखा, तो ओबेरॉय ने कई प्रस्ताव पारित किए और सदन को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था। महापौर के देरी से पहुंचने के कारण सदन की कार्यवाही निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बजे से 45 मिनट देरी से शुरू हुई, जिस पर कई पार्षदों ने विरोध जताया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement