Friday, May 03, 2024
Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब, 354 निकला एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानें कहां ज्यादा जहरीली हुई हवा

Delhi Pollution: दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण की वजह से हालात खराब चल रहे हैं। यहां AQI सुधर नहीं रहा है और लगातार खराब और गंभीर श्रेणी के बीच में बना हुआ है। बुधवार को पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 है, जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है। सरकार को जल्द ही इसके सुधार के लिए कोई बड़ा कदम उठाना होगा।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 02, 2022 7:27 IST
Delhi Pollution- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सांस लेना भी मुश्किल

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों को दिल्ली की हवा में सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। आज (2 नवंबर) यानी बुधवार को पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पहुंच गया है। जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास तो AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है। ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है। 

मंगलवार को भी खराब थे हालात

इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली में AQI बेहद खराब स्थिति में ही था। यहां कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया था, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। नरेला में हालात ज्यादा खराब हो गए थे, यहां AQI 571 पहुंच गया था। 

कितना AQI अच्छा और कितना बुरा?

  • शून्य से 50 के बीच एक्यूआई- अच्छा
  • 51 से 100 के बीच एक्यूआई- संतोषजनक 
  • 101 से 200 के बीच एक्यूआई- मध्यम 
  • 201 से 300 के बीच एक्यूआई- खराब 
  • 301 से 400 के बीच एक्यूआई- बहुत खराब 
  • 401 से 500 के बीच एक्यूआई- गंभीर 
  • 500 के ऊपर एक्यूआई- खतरनाक, जिसमें सांस लेना मुश्किल है

ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के बावजूद नहीं सुधर रहे हालात

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू हो चुका है, फिर भी हालात में कोई विशेष सुधार नहीं आ रहा है। आने वाले समय में दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ सकते हैं। 

क्या है एनसीआर की स्थिति

दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी हालात बिगड़े हुए हैं। नोएडा में आज AQI 406 है, जोकि गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं गुरुग्राम में AQI 346 है, जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement