Sunday, April 28, 2024
Advertisement

दिल्ली में सामने आए कोरोना वायरस के 77 नए मामले, एक और मरीज की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई तथा महामारी के 77 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 14, 2021 18:18 IST
Delhi registers 77 new Covid cases, 1 death; positivity rate 0.10 pc- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई तथा 77 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई तथा महामारी के 77 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 जुलाई को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 84 और लोग ठीक हो गए थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में अब तक संक्रमण के 14,35,281 मामले सामने आ चुके हैं और 14,09,572 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,021 मरीजों की मौत हो चुकी है। महामारी से होने वाली मौत की दर 1.74 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कुल 1,29,054 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया, जिसमें से 36,507 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक कुल 90,73,103 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें से 21,31,907 लोगों को दूसरी खुराक भी दी गई है।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर राष्ट्रीय राजधानी ने नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार महामारी से लड़ने के लिये अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। दिल्ली को कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा जिस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी। संक्रमितों की संख्या में हुयी बढोत्तरी के कारण मेडिकल ऑक्सीजन के सिलेंडरों की कमी हो गयी थी। 

दिल्ली में 20 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 28,395 मामले सामने आये थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत थी और तीन मई को 448 लोगों की इससे मौत हुयी थी, जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। मध्य मई से संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हो गयी थी और अब संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement