Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. क्या सदन में भी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली रहेगी कुर्सी? आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू

क्या सदन में भी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली रहेगी कुर्सी? आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू

दिल्ली विधानसभा का दो दिन का सत्र आज से शुरू होगा। दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार संभालने के साथ ही अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी थी, तो क्या आज सदन में भी ऐसा होगा?

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 26, 2024 7:46 IST, Updated : Sep 26, 2024 7:46 IST
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब अरविंद केजरीवाल सिर्फ विधायक के तौर पर सदन में मौजूद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आतिशी इस पद पर आसीन हैं। दरअसल, दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार संभालने के साथ ही अरविंद केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य कुर्सी पर बैठकर सरकार चलाएंगी। इस दौरान उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई। उन्होंने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को उनका का इंतजार रहेगा।

सदन में केजरीवाल भी होंगे, कहां होगी सीट?

ऐसे में खास बात ये है कि जब आज अरविंद केजरीवाल सदन में मौजूद होंगे तो क्या उसी सीट पर बैठेंगे या फिर अलग सीट निर्धारित होगी या फिर उनके लिए कुर्सी खाली रखी जाएगी। बता दें कि सदन में मुख्यमंत्री की कुर्सी स्पीकर के आसन के ठीक सामने होती है, तो वहीं नेता विपक्ष की कुर्सी सीएम की कुर्सी के 90 डिग्री पर होती है।

दरसअल, दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके करीब 6 महीने तक जेल में रहने की वजह से विधानसभा का सत्र नहीं हो पा रहा था। ऐसे 26 और 27 सितंबर को इस दो दिवसीय सत्र पर बीजेपी की खास नजर है। 

इन मुद्दों पर दिल्ली सरकार पर हमलावर रहेगा विपक्ष

  •  बारिश में 50 लोगों की मौत
  • कैग की लंबित 11 रिपोर्ट्स
  • 95,000 गरीबों को नहीं दिए राशन कार्ड्स
  • पीने के पानी की भारी किल्लत
  • बुजुर्गों को पेंशन
  • प्रदूषण का बढ़ता स्तर
  • लचर परिवहन व्यवस्था
  • डीयू के 12 कॉलेजों का फंड रोका
  • छठा दिल्ली वित्त आयोग
  • दिल्ली जल बोर्ड का 73000 करोड़ का कर्ज
  • अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार
  • DSEU में फर्जी नियुक्तियां
  • केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया

ये भी पढ़ें-  

"यह समग्र कल्याण का चुनाव है, इसके लिए बीजेपी प्रतिबद्ध", हरियाणा इलेक्शन को लेकर बोले नितिन गडकरी

जंग के बीच पुतिन ने बदल दी रूस की परमाणु नीति, पूरी दुनिया में मचा हंगामा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement