Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. तेज हवा और बारिश से बदला दिल्ली का मौसम, गर्मी से राहत, IMD ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी

तेज हवा और बारिश से बदला दिल्ली का मौसम, गर्मी से राहत, IMD ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी

दिल्ली की फिरोजशाह रोड पर तेज हवा और भारी बारिश के चलते एक पेड़ उखड़ गया। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 15, 2025 07:11 am IST, Updated : Jun 15, 2025 07:11 am IST
Rain- India TV Hindi
Image Source : X/ANI दिल्ली में बारिश

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बारिश और तेज हवा के चलते दिल्ली का मौसम बदल गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, तेज हवाओं के चलते काफी नुकसान भी हुआ। कई जगहों पर पेड़ उखड़ने से रास्ते जाम हो गए। इससे लोगों को परेशानी हुई। तेज हवा और भारी बारिश के कारण फिरोजशाह रोड पर एक पेड़ उखड़ गया। तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। 

भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली और एनसीआर में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश हो रही है। 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। घर के अंदर रहें और जब तक आवश्यक न हो यात्रा करने से बचें।" भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी। 

शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान

आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री ज्यादा है। आईएमडी ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 था।

22-23 जून तक दिल्ली पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार 22-23 जून तक मानसून दिल्ली पहुंच सकता है। इस साल मानसून ने सामान्य समय से पहले ही भारत में दस्तक दी थी, लेकिन महाराष्ट्र तक पहुंचने के बाद यह सुस्त पड़ गया था। अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हालात बने हैं और इसने फिर लय पकड़ी है। आईएमडी का मानना है कि एक सप्ताह के अंदर मानसून दिल्ली पहुंच सकता है। इससे पहले यहां प्री मानसून की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिला सकती है। दिल्ली में इस सप्ताह पारा लगातार 40 डिग्री के पार पहुंचा है। इससे बिजली-पानी की खपत बढ़ गई है। कई इलाकों में लोगों को बिजली की कटौती और पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement