Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CISCE Result 2024: अगर वेबसाइट हो जाए डाउन! तो ऐसे भी कर सकते हैं अपने नतीजों को चेक

CISCE Result 2024: अगर वेबसाइट हो जाए डाउन! तो ऐसे भी कर सकते हैं अपने नतीजों को चेक

CISCE Result 2024: जिन स्टूडेंट्स ने इस साल आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की परीक्षा दी है उनके इंतजार को आज बोर्ड द्वारा खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन परिणाम जारी होने के बाद अगर वेबसाइट स्लो हो जाए तो ऐसी स्थिति में आप अपने परिणाम को कैसे चेक करेंगे। तो आइए चलिए इस खबर के जरिए जानते हैं इस बात का जवाब।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 06, 2024 9:22 IST, Updated : May 06, 2024 9:32 IST
वेबसाइट के डाउन होने पर कैसे चेक कर सकेंगे CISCE Result 2024 को चेक - India TV Hindi
Image Source : PEXELS वेबसाइट के डाउन होने पर कैसे चेक कर सकेंगे CISCE Result 2024 को चेक

CISCE Result 2024: जो स्टूडेंट्स आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की परीक्षओं मे उपस्थित हुए थे उन सभी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज यानी 6 मई को नतीजे घोषित कर देगा। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों(CISCE Result 2024) को चेक कर सकेंगे। ऐसे में अगर ऑफिशियल वेबसाइट डाउन या स्लो हो जाती है तो आप कैसे रिजल्ट को चेक करेंगे? ये प्रश्न किसी भी स्टूडेंट के मन में आना लाजमी है। तो आपको बता दें कि रिजल्ट को डिजीलॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कि डिजीलॉकर पर CISCE Result को कैसे चेक कर सकेंगे।  

CISCE Result 2024: डिजीलॉकर पर कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबासाइट digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद अपने स्टूडेंट अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें। 
  • फिर मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें। 
  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें।
  • इसके बाद आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट खुल जाएंगे।
  • आखिरी में इसे डाउनलोड करें और सेव करें। 

किन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

नतीजे घोषत होने के बाद स्टूडेंट्स आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results. cisce.org पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • cisce.org
  • results.cisce.org
  • cisce.gov.in

ICSE, ISC Result 2024 को कैसे कर सकेंगे चेक, देखें स्टेप्स 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्टूडेंट्स यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, स्टूडेंट्स इसे चेक करें। 
  • आखिरी में ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी ले लेकर अपने पास रख लें। 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के कितने जिलों की सीमा नेपाल से लगती है

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement