Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 'ऐसा स्कूल बंद करने के लायक है,' दिल्ली हाई कोर्ट ने एक विद्यालय को लगाई फटकार

'ऐसा स्कूल बंद करने के लायक है,' दिल्ली हाई कोर्ट ने एक विद्यालय को लगाई फटकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने द्वारका स्थित एक स्कूल को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि ऐसा स्कूल बंद करने के लायक है। दरअसल, अदालत ने स्कूल को यह फटकार फीस के लिए छात्रों को पुस्तकालय में बंद करने और उन्हें कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं देने के कारण लगाई।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 16, 2025 11:42 pm IST, Updated : Apr 16, 2025 11:42 pm IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने एक स्कूल को लगाई फटकार- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली हाई कोर्ट ने एक स्कूल को लगाई फटकार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने द्वारका स्थित ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ को फीस के लिए छात्रों को लाइब्रेरी में बंद करने के लिए और क्लासेज में न जाने देने जैसे अमानवीय कृत्य के लए फटकार लगाई। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसा स्कूल बंद करने के लायक है। जज सचिन दत्ता ने कहा कि स्टूडेंट्स के साथ उन्हें 'वस्तु' समझकर व्यवहार करने वाले विद्यालय को बंद कर दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए कि स्टूडेंट्स को स्कूल द्वारा 'प्रताड़ित' न किया जाए, जो संस्थान को केवल ‘पैसा कमाने की मशीन’ के रूप में चला रहा है। नाटकीय दृश्य के बीच बहुत से स्टूडेंट अपनी स्कूल ड्रेस में किताबों और बैग के साथ कोर्ट कार्यवाही के दौरान मौजूद थे। स्टूडेंट्स के साथ उनके पेरेंट्स (माता-पिता भी) थे।

रिपोर्ट से स्कूल में 'चिंताजनक स्थिति' का पता चला

जज ने कहा, "मुझे चिंता है, आपने छात्रों के साथ घटिया और अमानवीय व्यवहार किया। फीस का भुगतान करने में असमर्थता स्कूल को छात्रों के साथ इस तरह के अभद्र व्यवहार करने का लाइसेंस नहीं दे देती है।" ऐसे स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने 'अनधिकृत शुल्क' का भुगतान नहीं करने पर उनके बच्चों को परेशान किया। कोर्ट ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट से स्कूल में 'चिंताजनक स्थिति' का पता चला है।

यूपी के स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड की किताबें पाई गईं

वहीं, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक प्राइवेट स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड की किताबें पाई गईं। इसके बाद प्रदेश के अधिकारियों ने स्कूल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, बच्चों के पेरेंट्स ने आलम सराय में स्थित सेंट मैरीज स्कूल द्वारा मनमाना शुल्क बढ़ाने, विशेष विक्रेता से किताबें खरीदने की बाध्यता और प्रशासनिक खामियों की शिकायत की थी। इस शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार और SDM वंदना मिश्रा ने यह औचक निरीक्षण किया। (WIth PTI Input)

ये भी पढ़ें- 

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है?

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement