CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर दिया जाएगा यानी कि आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। हालांकि, शुल्क का अंतिम भुगतान 8 फरवरी, 2024 तक किया जा सकता है। सुधार विंडो अब 9 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी 2024 को बंद हो जाएगी।
कैस करें अप्लाई
- CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जानकारी दे दें कि सीयूईटी पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। उम्मीदवार 7 मार्च 2024 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि प्रवेश परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी और विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में किस विषय पर कितने नंबर के पूछें जाते हैं सवाल?